scriptफर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर फुल कान्फीडेंस में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, रेलवे अधिकाारियों ने लेटर देखते ही किया गिरफ्तार | Job fraud with Unemployee yuth in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर फुल कान्फीडेंस में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, रेलवे अधिकाारियों ने लेटर देखते ही किया गिरफ्तार

नौकरी लगाने का झांसा देकर परिचित ने ऐंठे लिए 30 हजार रूपए, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर भेजा डीआरएम ऑफिस, आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बिलासपुरApr 19, 2019 / 01:07 am

BRIJESH YADAV

Railway officer caught boy on the spot

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर फुल कान्फीडेंस में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, रेलवे अधिकाारियों ने लेटर देखते ही किया गिरफ्तार

बिलासपुर. बिलासपुर डीआरएम कार्यालय दोपहर में एक युवक अपने साथी के साथ ग्रुप डी में सुपरवाइजर के पद पर ज्वाइन करने ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचा। अधिकारियों ने ज्वाइनिंग लेटर को जांच के दौरान फर्जी पाया। युवक को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ ने युवक को तोरवा पुलिस को सौंप कर कार्रवाई के लिए कहा है।
गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे मैला दुर्ग निवासी युवक पीयूष कुमार पिता मालिक राम गेंडरे (24) अपने साढू राजूराम गायकवाड के साथ बिलासपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचा। वह ज्वाइनिंग लेटर लेकर डीपीओ के पास ज्वाइन करने गया। जांच के दौरान डीपीओ एसएस राव ने नियुक्ति पत्र को फर्जी पाया और डीपीओ राव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ के सीनियर डीएससी ऋषि कुमार से सम्पर्क किया और पीयूष कुमार को उसके सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए कहा। आरपीएफ ने फर्जी नियुक्ति पत्र होने के मामला होने के कारण पीयूष कुमार व उसके साढू भाई राजू राम को फर्जी नियुक्ति पत्र के साथ तोरवा पुलिस के हवाले कर दिया। तोरवा पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Home / Bilaspur / फर्जी ज्वाइनिंग लेटर लेकर फुल कान्फीडेंस में नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा युवक, रेलवे अधिकाारियों ने लेटर देखते ही किया गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो