scriptकारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद, पढ़ें क्यों ख़ास है यह दिन | kargil vijay diwas celebrated in saraswati shishu mandir | Patrika News
बिलासपुर

कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद, पढ़ें क्यों ख़ास है यह दिन

वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन महीने तक Kargil War चलने के बाद 26 जुलाई को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था। तब से इस दिन को Kargil Vijay Divas के रूप में मनाया जाता है।

बिलासपुरJul 26, 2019 / 03:38 pm

Saurabh Tiwari

kargil vijay diwas celebrated in saraswati shishu mandir

कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद, पढ़ें क्यों ख़ास है यह दिन

बिलासपुर। आज यानी 26 जुलाई 2019 को भारत अपना Kargil Vijay Diwas मना रहा है। वर्ष 1999 में पाकिस्तानी सेना ने कारगिल में नियंत्रण रेखा पार कर भारत की सरजमीं पर कब्जा करने की कोशिश की थी। अपनी सरजमीं को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाने के लिए भारतीय सेना ने दिन और रात एक कर दिया था। मई से लेकर जुलाई तक भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चला। kargil vijay diwas images
kargil vijay diwas celebrated in saraswati shishu mandir
26 जुलाई 1999 को भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर अपना तिरंगा फहराया था। भारत की इसी जीत के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर एक बार फिर उस याद को ताजा करते हैं और जानते हैं कि उस समय देश में कैसा माहौल था और आगरा का भारत—पाकिस्तान की इस जंग में क्या रोल था। kargil vijay diwas observed
kargil vijay diwas celebrated in saraswati shishu mandir
शहर के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने भी कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहर में विजय रैली निकाली जिसमें स्कूल के शिक्षक , छात्र समेत अन्य सभी शामिल हुए। बच्चों ने रैली निकालकर कारगिल युद्ध के वीर जवानों को नमन किया। kargil vijay diwas 2019

Home / Bilaspur / कारगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली विजय रैली, किया शहीदों को याद, पढ़ें क्यों ख़ास है यह दिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो