scriptकुछ ने बढ़ाए मदद के हाथ, आप भी करें सहयोग, एक गरीब की बेटी की जान बचाकर लौटा सकते हैं परिवार की खुशियां | Kidney transplant of girl child in Hyderabad after a few days | Patrika News
बिलासपुर

कुछ ने बढ़ाए मदद के हाथ, आप भी करें सहयोग, एक गरीब की बेटी की जान बचाकर लौटा सकते हैं परिवार की खुशियां

पत्रिका के 16 पाठकों ने बढ़ाए मदद के हाथ, 27 हजार रुपए पिता को भेजे, हैदराबाद से आई खबर, ऑपरेशन के लिए जांचें नार्मल हो रहा ऑपरेशन का इंतजार

बिलासपुरMay 10, 2019 / 09:09 pm

Murari Soni

Kidney transplant of girl child in Hyderabad after a few days

कुछ ने बढ़ाए मदद के हाथ, आप भी करें सहयोग, एक गरीब की बेटी की जान बचाकर लौटा सकते हैं परिवार की खुशियां

बिलासपुर. हैदाराबाद के एक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही एक गरीब पिता की बेटी को लेकर खबर आई है कि मासूम के ऑपरेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। कुछ लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं, लेकिन अभी भी बेटी के लिए करीब 3 लाख रूपए की आवश्यकता है। यदि आप भी सहयोग करेंगे तो बेटी का जीवनदान मिल जाएगा। बच्ची के किडनी ट्रंासप्लांट के पहले की जांचे हो चुकी हैं। सभी रिपोर्ट नॉर्मल आईं हैं। वहीं किडनी दे रही उसकी बड़ी बहन की करीब आधा दर्जन जांचे और बाकी है। जांचों के बाद मासूम का ऑपरेशन किया जाएगा। लेकिन ऑपरेशन के पहले गरीब पिता को पैसों का इंतजाम करना है।
पत्रिका के 16 पाठकों ने बढ़ाए मदद के हाथ, 27 हजार रुपए पिता को भेजे:
मासूम का परिवार मुंगेली के ग्राम गांधीनगर का निवासी है। परिवार के लोग शिवशक्ति मंदिर, देवगांव में पूजा-पाठ कर जीवन यापन करते हैं। पिता श्रीरामचंद्र मिश्रा रोजी रोटी के लिए आईआईटी रूडक़ी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। ट्रॉन्सप्लांट के लिए बच्ची के पिता को साथ 6 लाख का अनुमानित खर्चा और डेढ़ लाख का अतिरिक्त इंतजाम करने के लिए पत्र दिया गया है। जबकि पिता की सैलरी मात्र 11 हजार रूपए है, ऐसे में इतनी मोटी रकम वह कैसे जुटा पाएगा। पत्रिका की इस मुहिम में 16 पाठकों ने गरीब की बेटी के लिए मदद का आश्वासन दिया और 7 लोगों ने 27 हजार रुपए पिता के खाते में भेजे हैं। पिता ने 7755800961 मोबाइल नंबर भी शेयर किया है इस पर संपर्क करके मदद की जा सकती है।
बड़ी बहन दे रही है अपनी एक किडनी:
श्रीराम चंद्र मिश्रा की बच्ची बचपन से ही किडनी रोग से पीडि़त है। दो वर्षों से बेटी फ़ोर्टिस हॉस्पिटल दिल्ली में वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साधनाअग्रवाल की निगरानी में उपचाराधीन है। अब वह क्रोनिक रीनल फ़ेलियर की स्थिति में है। ऐसे में उसका किडनी ट्रॉन्सप्लांट किया जाना ही उसकी जान बचा सकता है। कॉन्टीनेटल हॉस्पिटल हैदराबाद में डॉक्टर ऑपरेशन के लिए ले गए हैं। उसकी बड़ी बहन अपनी एक किडनी छोटी बहन को दान कर रही है।

Home / Bilaspur / कुछ ने बढ़ाए मदद के हाथ, आप भी करें सहयोग, एक गरीब की बेटी की जान बचाकर लौटा सकते हैं परिवार की खुशियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो