scriptहत्या के आरोपियों के घरों से बरामद ये सामान, देख सब रह गए दंग ! | Knife recovered from the houses of murder accused | Patrika News
बिलासपुर

हत्या के आरोपियों के घरों से बरामद ये सामान, देख सब रह गए दंग !

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने मृतक का मोबाइल रायगढ़-बिलासपुर मेमू में सीट के नीचे छिपा दिया था। हत्या में उपयोग किए गए चाकू, बेसबाल और मृतक का कैमरा पुलिस ने आरोपी किशोरों के घर से बारामद किया।

बिलासपुरSep 08, 2018 / 01:16 pm

Amil Shrivas

murder

हत्या के आरोपियों के घरों से बरामद ये सामान, देख सब रह गए दंग !

बिलासपुर. लेनदेन के विवाद में युवक की हत्या कर लाश गोकने नाला में फेंकने के मामले में पकड़ाए आरोपी युवक व किशोरों के मकानों से पुलिस ने शुक्रवार को हत्या में उपयोग किया गया चाकू, बेसबाल बैट और कैमरा बरामद किया। वहीं घटना के बाद मृतक का पर्स तिफरा ओवर ब्रिज के पास फेंक दिया गया था। पुलिस ने इसे भी बरामद कर लिया है। सिरगिट्टी पुलिस के अनुसार, सरजू बगीचा निवासी आदित्य सिंह पिता सुधीर सिंह चौहान (20) का इमलीपारा निवासी किशन पिता शरद यादव (19) से लेनदेन का विवाद था। किशन ने अपने दो साथी किशोरों के साथ मिलकर 4 सितंबर को उसे तिफरा यदुनंदन नगर ले जाकर साथी किशोर के घर में बेसबाल के बैट व चाकू से मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
आरोपियों ने उसकी लाश पेपर व लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिफरा गोकने नाला के नीचे फेंक दिया था। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी किशन व उसके साथियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उन्होंने मृतक का मोबाइल रायगढ़-बिलासपुर मेमू में सीट के नीचे छिपा दिया था। हत्या में उपयोग किए गए चाकू, बेसबाल और मृतक का कैमरा पुलिस ने आरोपी किशोरों के घर से बारामद किया। वहीं आरोपियों ने मृतक का पर्स तिफरा ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। आदित्य के खून से सने आरोपियों के कपड़े भी पुलिस ने आरोपियों के घरों से बरामद कर लिया है।

Home / Bilaspur / हत्या के आरोपियों के घरों से बरामद ये सामान, देख सब रह गए दंग !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो