scriptबारिश के बाद खिसककर railway लाइन पर आ गया मुसीबत का पहाड़, देखिए ये तस्वीर | Landslide on railway line after rain in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

बारिश के बाद खिसककर railway लाइन पर आ गया मुसीबत का पहाड़, देखिए ये तस्वीर

Landslide: भनवारटंक व खोंडरी में तीन दिनों में तीन घटना रेलवे ने कहा प्राकृतिक आपदा से निपटने सर्तक

बिलासपुरSep 28, 2019 / 06:59 pm

Murari Soni

Landslide on railway line

Landslide on railway line

भनवारटंक व खोंडरी में तीन दिनों में तीन घटना रेलवे ने कहा प्राकृतिक आपदा से निपटने सर्तक
बिलासपुर. शुक्रवार रात 10.10 व शनिवार सुबह 9.30 बजे पेंड्रा रुट पर खोडऱी व भंटवारटंक के बीच भू- स्खलन की घटना हुई है। ट्रैकमैन की सतर्कता से समय दोनों ही घटना समय रहते रेलवे प्रबंधन को पता चल गई। आत्याधुनिक मशीनों की सहायता से चट्टान के टुकडो़ं को हटाकर लाइन को क्लीयर कराया गया।
पश्चिम बंगाल में उठे चक्रवात के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है। धीमी गति से हो रही बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में प्रभाव पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश से पेंड्रा सेक्शन में तीन दिनों में तीन भू स्खलन की घटना हुई है। शुक्रवार रात 10.10 बजे भू स्खलन की घटना से अप व डाऊन दोनों ही लाइन बाधित हो गई। अप व डाउन बाधित होने से लगभग 9 ट्रेने प्रभावित हुई। जिन्हें विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित करके रखा गया

Home / Bilaspur / बारिश के बाद खिसककर railway लाइन पर आ गया मुसीबत का पहाड़, देखिए ये तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो