scriptजिले के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक बोर्ड फार्म जमा करने का आदेश | Last Date to Submit Board Exam Form in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

जिले के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक बोर्ड फार्म जमा करने का आदेश

Board Exam Form: नए परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा (Bilaspur Chhattisgarh)

बिलासपुरOct 30, 2019 / 07:58 pm

Saurabh Tiwari

Tamil Nadu government announces board exams for classes 5 and 8: Scrap No-Detantion :

Tamil Nadu government announces board exams for classes 5 and 8: Scrap No-Detantion :

बिलासपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म ८ नवंबर तक जमा करने का आदेश दिया हैं। संभागीय कार्यालय में २३ अक्टूबर से जिले के सभी स्कूलों को आवेदन फार्म का वितरण कर दिया गया था। वहीं बिलासपुर संभाग में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए नए परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। (Bilaspur Chhattisgarh)
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फार्म २३ अक्टूबर को वितरित किया था। जिसे प्राप्त करने के लिए संभाग के प्राचार्य व जनप्रतिनिधियों उपस्थित हुए थे। दीपावली को देखते हुए फार्म वितरण करने एक ही दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन पहले दिन ९० प्रतिशत फार्म वितरित हो पाया था। बाकी बचे फार्मों को २४ अक्टूबर तक वितरित किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी प्राचार्यों व उनके प्रतिनिधियों को ८ नवंबर तक आवेदन फार्म जमा करने का आदेश दिया है।
संभाग में 49 नए स्कूल इस लेंगे बोर्ड की परीक्षा (Board Exam Form)

जानकारी के अनुसार इस बार बिलासपुर संभाग में ४९ नए स्कूल पहली बार बोर्ड की परीक्षा लेंगे। छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर संभाग में इस बार १४८ परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नए परीक्षा केन्द्र बनाने का आदेश दिया गया है। अब तक १४३ परीक्षा केन्द्रों को १० वीं और १२ वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही थी। छात्रों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Home / Bilaspur / जिले के सभी स्कूलों को 8 नवंबर तक बोर्ड फार्म जमा करने का आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो