scriptजिले में मतदान के लिए तैनात हैं 2229 जवान | Lok sabha cg 2019: 2229 soldiers posted for voting | Patrika News
बिलासपुर

जिले में मतदान के लिए तैनात हैं 2229 जवान

1761 मतदान केंद्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

बिलासपुरMay 23, 2019 / 09:32 am

Murari Soni

Lok sabha cg 2019: 2229 soldiers posted for voting

जिले में मतदान के लिए तैनात हैं 2229 जवान

बिलासपुर. शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जिले के 1761 मतदान केन्द्रों में 2229 जवान तैनात किए गए हैं। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल, नगर सैनिक और जिला पुलिस बल समेत 2229 जवान तैनात किए गए है। इसमें सुरक्षा बल की 14 कंपनियों में शामिल 1400 सशस्त्र बल के जवान, 318 होम गार्ड सैनिक और जिला बल के 829 पुलिस कर्मी शामिल हैं। मतदान केंद्रों में किलेबंदी सुरक्षा है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों में विशेष सुरक्षा
पुलिस के अनुसार जिले में 555 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इन केन्द्रों में सुरक्षा को प्रथमिकता देते हुए सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने जिले में एक भी मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील नहीं माना है।
1130 वारंटी पकड़ाए
चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने जिले में 5000 से अधिक वारंटियों में से 1130 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वारंटियों में स्थायी औश्र गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। इसके अलावा जिले में लाइसेंसी शस्त्र धारक 1049 लोगों में से 934 लोगों के शस्त्र पुलिस थानों में जमा करा पाई।

Home / Bilaspur / जिले में मतदान के लिए तैनात हैं 2229 जवान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो