scriptमरवाही को एक जनसेवक के रूप में विधायक मिल रहा – मोहन मरकाम | Marwahi getting MLA as a public servant - Mohan Markam | Patrika News
बिलासपुर

मरवाही को एक जनसेवक के रूप में विधायक मिल रहा – मोहन मरकाम

– वनवासी भाइयो को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया । हाट बाजारों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु चलित स्वास्थ गाडिय़ा चलाई जा रही है कोरोना काल मे सभी को मुफ्त राशन के व्यवस्था की गई ।

बिलासपुरOct 20, 2020 / 04:22 pm

CG Desk

mohan.jpg
बिलासपुर . कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और विद्यायक शैलेश पांडे ने 10 ग्राम पंचायतों का दौरा कर मतदाताओं से सीधा संपर्क किया। छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया और बूथ सेक्टर के पदाधिकारियों को साथ लेकर कार्यप्रणाली की भी चर्चा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा की भूपेश बघेल ने 2 साल में जनहित के ढेरों कार्य किये ।
वनवासी भाइयो को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया । हाट बाजारों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु चलित स्वास्थ गाडिय़ा चलाई जा रही है कोरोना काल मे सभी को मुफ्त राशन के व्यवस्था की गई । ग्राम विकास हेतु नरवा घुरवा गरुवा बारी योजना लाई गयी । गोधन न्याय योजना चलाई गई ।। जीपीएम जिले को पर्यटन के हिसाब से विकसित करने की योजना बनाई जा रही है उन्हने कहा कि मरकाम ने कहा आपको विधायक के रुप में एक जनसेवक मिलेगा। उन्होने कांग्रेस को साथ देने की बात कही है।
कार्यक्रम में विभोर सिंह प्रताप सिंह उत्त्तम वासुदेव अजय राय नारायण शर्मा बुंदकुवर सिंह अजय शुक्ला राकेश मसीह वीरेंद्र बघेल शुभम पेन्द्रों अजित सिंह श्याम विशाल उरेती महेंद्र शुक्ला बबलू सिंह बाबा कांवर बलदेव सिंह छोटे लाल केवट संतोष प्रधान प्रफुल प्रकाश उमा पाव कृष्णा पटेल रेखा तिवारी शांति सिंह अनेक लोग थे।

Home / Bilaspur / मरवाही को एक जनसेवक के रूप में विधायक मिल रहा – मोहन मरकाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो