scriptलॉक डाउन से मनरेगा की रफ्तार धीमी ,नए जिले में कोई काम नहीं हो रहा | MNREGA slows down due to lock down, no work is going on in new distric | Patrika News
बिलासपुर

लॉक डाउन से मनरेगा की रफ्तार धीमी ,नए जिले में कोई काम नहीं हो रहा

लॉक डाउन से जिले में मनरेगा की रफ्तार काफी धीमी है। नए जिले गौरेला,पेंड्रा ,मरवाही में मनरेगा योजना के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। हालांकि बिलासपुर जिले में मजदूरों की संख्या काफी कम है।

बिलासपुरApr 06, 2020 / 09:47 pm

GANESH VISHWAKARMA

लॉक डाउन से मनरेगा की रफ्तार धीमी ,नए जिले में कोई काम नहीं हो रहा

लॉक डाउन से मनरेगा की रफ्तार धीमी ,नए जिले में कोई काम नहीं हो रहा

बिलासपुर . लॉक डाउन से जिले में मनरेगा की रफ्तार काफी धीमी है। नए जिले गौरेला,पेंड्रा ,मरवाही में मनरेगा योजना के अंतर्गत कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। हालांकि बिलासपुर जिले में मजदूरों की संख्या काफी कम है।

गांवों में लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाकर यह कार्य करने का निर्णय जिला पंचायत प्रशासन ने लिया था। लेकिन लॉक डाउन से जिले के 649 ग्राम पंचायतों में कामकाज लगभग ठप है। कुछ पंचायतों में काम चल रहा है। लेकिन इसकी रफ्तार नहीं के बराबर है।
बाक्स
483 पंचायतों में सिर्फ 16 में कार्य
बिलासपुर जिले में 483 ग्राम पंचायतें है। इनमें से सिर्फ 16 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कार्य चल रहे है। जिले में करीब 1450 मस्टर रोल जारी किए गए है। इनमें लगभग साढ़े पांच सौ मजदूर कार्यरत है।
बाक्स
नए जिला जीरो
गौरेला,पेंड्रा,मरवाही जिले में 166 ग्राम पंचायतें है। इस जिले में अब तक मनरेगा योजना के तहत कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। हालांकि इस जिले में सवा सौ से अधिक मस्टर रोल जारी किए गए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो