scriptनाग पंचमी पर घर के बाहर ऐसे बना सकते सुरक्षा कवच, टल जाएंगे सभी तरह के खतरे, मिलेगा नागदेव का आशीर्वाद | nag panchami | Patrika News
बिलासपुर

नाग पंचमी पर घर के बाहर ऐसे बना सकते सुरक्षा कवच, टल जाएंगे सभी तरह के खतरे, मिलेगा नागदेव का आशीर्वाद

इस योग में कालसर्प-योग की शान्ति हेतु पूजन का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। (Nag Panchami 2019)

बिलासपुरAug 05, 2019 / 01:02 pm

Saurabh Tiwari

nag panchami

नाग पंचमी पर घर के बाहर ऐसे बना सकते कवच, टल जाएंगे सभी तरह के खतरे, मिलेगा नागदेव का आशीर्वाद

बिलासपुर। श्रावण शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व आज सोमवार को उत्तराफाल्गुनी तदुपरि हस्त नक्षत्र के दुर्लभ योग में पड़ रहा है। इस योग में कालसर्प-योग की शान्ति हेतु पूजन का विशेष महत्व शास्त्रों में वर्णित है। (nag panchami 2019 kab hai) नागों को अपने जटाजूट तथा गले में धारण करने के कारण ही भगवान शिव को काल का देवता कहा गया है।
READ MORE – अगर आपको भी है कालसर्प दोष तो ज़रूर पढ़ें ये खबर, इस उत्तम योग में करें पूजा, जानें क्या है शुभ मुहूर्त

घर के बाहर करें ये काम
घर के बाहर नाग का चित्र बनाने से वह घर के लिए सुरक्षा कवच का काम करेगा। घर के बाहर की दीवार, दरवाज़े या आँगन में नाग देव का चित्र बना दें जिससे यह सुरक्षा कवच का काम करता है। (kaal sarp dosh)
READ MORE – आज इस तरह कर सकते हैं नाग देव को प्रसन्न मिलेंगे लाभदाई परिणाम

नाग पंचमी के दिन क्या करें ?

* नाग देवता की पूजा कर खीर का भोग लगाएं।
* भगवान् शिव जी की उपासना करें।
* शिवलिंग पर जल और कच्छा दूध अर्पित करें।
* गरीबों को श्वेत पदार्थ (चावल, खीर, सफ़ेद कपडे) आदि का दान करें।
* मंदिर के शिवलिंग पर चांदी का सर्प समर्थतानुसार अर्पित करें। (nag panchami mantra)
* || ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः रहुवे नमः || मन्त्र का माला के साथ जाप करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो