scriptजेठ की तपती दोपहरी में पारा 44 के पार,25 से शुरू हो रहे नवतपा में मूसलाधार बारिश के आसार | Navepa starting from 25 may | Patrika News
बिलासपुर

जेठ की तपती दोपहरी में पारा 44 के पार,25 से शुरू हो रहे नवतपा में मूसलाधार बारिश के आसार

जेठ के चौथे दिन मंगलवार को मौसम ने अपना तेवर दिखाया और पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

बिलासपुरMay 22, 2019 / 11:17 am

Murari Soni

Navepa starting from 25 may

जेठ की तपती दोपहरी में पारा 44 के पार,25 से शुरू हो रहे नवतपा में मूसलाधार बारिश के आसार

बिलासपुर. जेठ के चौथे दिन मंगलवार को मौसम ने अपना तेवर दिखाया और पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। पिछले दो दिनों से पारा नियंत्रित और 43 के आसपास बना हुआ था। लेकिन मंगलवार की दोपहर के वक्त पारे ने गर्मी दिखाते हुए एक डिग्री की और छलांग लगाई। दोपहर को चली गर्म हवा के झोंकों ने लोगों को बेहाल कर दिया, रही-सही कसर उमस ने निकाल दी।
इन दिनों मौसम का मिजाज अजब-गजब बना हुआ है। एक तरफ बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव का इलाका भयंकर गर्मी की चपेट में है। वहीं दूसरी ओर कांकेर, कोंडागांव, बस्तर और गरियाबंद में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बूदाबांदी कें हालात हैं और गर्मी से राहत मिल रही है।
मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जाहिर करते हुए 26 मई से मौसम में परिवर्तन के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है। नवतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। ज्योतिषीय गणना के आधार पर भी नवतपा के दौरान मूसलाधार बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है लेकिन मौसम विभाग ज्योतिषी गणना को आधार नहीं मानता और राजस्थान से चल रही गर्म हवा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 मई से मौसम में परिवर्तन और आंधी के साथ बूंदाबादी की संभावना जताई है। मंगलवार को प्रदेश के गर्म शहरों में बिलासपुर और रायपुर एक समान रहे। इन दोनों शहरों का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री रहा।
शहर- अधि/ न्यू.
बिलासपुर- 44.2/29
रायपुर- 44.2/29.6
पेंड्रारोड- 41.5/25.2
दुर्ग- 43.8/ 28.8
जगदलपुर- 39/ 24.5
अंबिकापुर- 41.5/ 25.3
राजनांदगांव- 43.5/ 29.5

Home / Bilaspur / जेठ की तपती दोपहरी में पारा 44 के पार,25 से शुरू हो रहे नवतपा में मूसलाधार बारिश के आसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो