scriptनवरात्री 2019: महामाया के दर्शन करने सीएम भूपेश आज आएंगे रतनपुर | Navratri 2019 Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel visit Ratanpur Mahamaya | Patrika News
बिलासपुर

नवरात्री 2019: महामाया के दर्शन करने सीएम भूपेश आज आएंगे रतनपुर

Navratri 2019: ख़ास है सप्तमी का दिन (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel)

बिलासपुरOct 05, 2019 / 12:28 pm

Saurabh Tiwari

नवरात्री 2019: महामाया के दर्शन करने सीएम भूपेश आज आएंगे रतनपुर

नवरात्री 2019: महामाया के दर्शन करने सीएम भूपेश आज आएंगे रतनपुर

बिलासपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राज्य के विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन करने हेलीकाप्टर से जाएंगे। मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को दोपहर 3.20 बजे हेलीकाप्टर से बिलासपुर जिले के रतनपुर आएंगे। वे रतनपुर में मां महामाया मंदिर में देवी दर्शन कर पूजन-अर्चन करेंगे। इसके पहले मुख्यमंत्री बघेल डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने जाएंगे, वहां पूजा-अर्चना करने के बाद रतनपुर आएंगे। बघेल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने यह जानकारी दी। (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel)
ख़ास होता है सप्तमी का दिन
सप्तमी पर रतनपुर महामाया मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। लोग कई किलोमीटर दूर से पदयात्रा कर माँ महामाया के दर्शन हेतु आते हैं। अगर बिलासपुर से रतनपुर मार्ग को देखें तो सप्तमी पर इस मार्ग में ख़ास आयोजन होते हैं। जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए भोग और फलाहार की व्यवस्था की जाती है वहीँ पूरा मार्ग रंग बिरंगे लाइटिंग और माता के जयकारों से गूंजता है। (Ratanpur Mahamaya)

Home / Bilaspur / नवरात्री 2019: महामाया के दर्शन करने सीएम भूपेश आज आएंगे रतनपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो