scriptबालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा | Oath taken under the Patrika Swarnim Bharat Abhiyan | Patrika News
बिलासपुर

बालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा

#swarnimbharat: पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत ली शपथ

बिलासपुरFeb 17, 2020 / 10:51 pm

Murari Soni

बालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा

बालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा

बालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा
पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत ली शपथ

बिलासपुर. स्वर्णिम भारत अभियान के तहत बिलासपुर के तिलक नगर स्थित शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के करीब 50 छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। बालक-बालिकाओं को स्कूल के शिक्षक ने शपथ दिलाई।
शपथ ली कि हम भारतीय संविधान की ओर से प्रदत्त मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का ईमानदारी से देश हत में निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे। साथ ही लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
ज्ञात हो कि पत्रिका की ओर से 26, जनवरी 2020 से स्वर्णिम भारत अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव व शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर व गांव की सफाई और लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें,लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।

Home / Bilaspur / बालक-बालिकाओं ने एक स्वर में कहा हम रखेंगे शहर को साफ-सुथरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो