scriptएक तरफ निगम द्वारा स्मार्ट रोड पर जोर, तो दूसरी तरफ चांटीडीह मंडी के पास बीच रोड में गड्ढा खोद कर भूल गए | ordered to complete smart road in 15 days, company leaves a big hole | Patrika News
बिलासपुर

एक तरफ निगम द्वारा स्मार्ट रोड पर जोर, तो दूसरी तरफ चांटीडीह मंडी के पास बीच रोड में गड्ढा खोद कर भूल गए

ठेका कंपनी ने यहां बेरीकेटिंग तक की व्यवस्था नहीं की है, जिससे हादसे का खतरा

बिलासपुरJun 07, 2019 / 12:43 pm

Amil Shrivas

road construction

एक तरफ निगम द्वारा स्मार्ट रोड पर जोर, तो दूसरी तरफ चांटीडीह मंडी के पास बीच रोड में गड्ढा खोद कर भूल गए

बिलासपुर. एक तरफ निगम प्रशासन स्मार्ट रोड का निर्माण पूरा कराने जोर आजमाइश कर रहा है और निगम आयुक्त ने ठेका कंपनी को 15 दिन के अंदर कार्य पूरा करने की चेतावनी दी है, वहीं दूसरी तरफ चांटीडीह सब्जी मंडी के सामने बीच सडक़ पर पाइप लाइन जोडऩे बड़ा गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया है। ठेका कंपनी ने यहां बेरीकेटिंग तक की व्यवस्था नहीं की है, जिससे हादसे का खतरा मंडरा रहा है।
पिछले दो-ढाई माह से चिंगराजपारा पानी टंकी के न भरने के कारण टंकी को भराने के लिए चांटीडीह पंप के लाइन को चिंगराजपारा के लाइन से जोडऩे का कार्य चल रहा है। पहले निगम के जलकार्य विभाग द्वारा सब्जी मंडी साइंस कॉलेज रोड के कार्नर पर खुदाई कराकर छोड़ दिया। इसके बाद आगे मुख्य मार्ग पर बड़ा गड्ढ़ा कर यहां छोड दिया गया है, सडक़ के बीचो-बीच बड़ा गड्ढ़ा कर छोड दिया गया है यहां बेरीकेटिंग तक नहीं की गई है ऊपर से यहां की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें ठप पड़ी है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
चांटीडीह सब्जी मंडी के पास सडक़ खुदाई की जानकारी नहीं है, जलकार्य विभाग का काम वहां नहीं चल रहा है। अमृत मिशन का होगा तो इसकी जानकारी नहीं है। – संजीव बृजपुरिया, कार्यपालन अभियंता नगर निगम बिलासपुर

Home / Bilaspur / एक तरफ निगम द्वारा स्मार्ट रोड पर जोर, तो दूसरी तरफ चांटीडीह मंडी के पास बीच रोड में गड्ढा खोद कर भूल गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो