scriptसेवारत व सेवानिवृति कर्मचारियों के लिए एकीकृत मेडिकल कार्ड बनाने कैम्प का आयोजन | Organizing integrated medical card making camps | Patrika News
बिलासपुर

सेवारत व सेवानिवृति कर्मचारियों के लिए एकीकृत मेडिकल कार्ड बनाने कैम्प का आयोजन

रेलवे में सेवारत व सेवानिवृृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा पहचान पत्र बनावाने के लिए सोमवार से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

बिलासपुरDec 07, 2019 / 07:40 pm

Kranti Namdev

Free eye checkup camp

झिलाय में शनिवार को आयोजित शिविर में उपस्थित लोग।

मेडिकल कार्ड बनाने कैम्प का आयोजन

बिलासपुर. रेलवे में सेवारत व सेवानिवृृत्त कर्मचारियों को चिकित्सा पहचान पत्र बनावाने के लिए सोमवार से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, शहडोल, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड व मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशनों के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। कैम्प का आयोजन 9 से 13 दिसम्बर तक केन्द्रीय रेलवे अस्पताल बिलासपुर में होगा। वही 16 से 18 दिसम्बर तक कोचिंग डिपो बिलासपुर बिलासपुर में कैम्प लगेगा। रेलवे कर्मचारी अपना स्वास्थ्य कार्ड बनवा सकते है।

मंडल के स्टेशनों में कैम्प का आयोजन
20 दिसम्बर अनुभागीय कार्मिक कार्यालय शहडोल, 23 दिसम्बर रिक्रेसन क्लब मंजिल स्कूल कोरबा, 24 दिसम्बर व्हीआईपी रूम रेलवे स्टेशन रायगढ़, 27 दिसम्बर सहायक अभियंता कार्यालय पेंड्रारोड व 30 दिसम्बर मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में कैम्प का आयोजन होगा।

कार्ड बनवाने लगेगे यह दस्तावेज
एकीकृत नवीनीकृृत पीपीओ (सेवानिवृृत्त कर्मचारी/आश्रित पारिवारिक सदस्य), नवीन पेंशन स्लीप (सेवानिवृृत्त कर्मचारी/ पारिवारिक पेंशनभोगी), मेडिकल कार्ड, पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड व पेनकार्ड (सेवारत/सेवानिवृृत्त कर्मचारी)

Home / Bilaspur / सेवारत व सेवानिवृति कर्मचारियों के लिए एकीकृत मेडिकल कार्ड बनाने कैम्प का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो