scriptएक कदम हमने बढ़ाया, एक कदम आप बढ़ाएं, 101 पौधों की मुस्कान से खिल उठा रेलवे यार्ड | Patrika harit pradesh campaign in Bilaspur | Patrika News

एक कदम हमने बढ़ाया, एक कदम आप बढ़ाएं, 101 पौधों की मुस्कान से खिल उठा रेलवे यार्ड

locationबिलासपुरPublished: Jul 15, 2019 07:27:37 pm

Submitted by:

Murari Soni

Patrika harit pradesh campaign: पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत रेलवे यार्ड में हुआ पौधारोपण, सैकड़ों रेलवे कर्मचारी और अधिकारी हुए शामिल।

Patrika harit pradesh campaign in Bilaspur

एक कदम हमने बढ़ाया, एक कदम आप बढ़ाएं, 101 पौधों की मुस्कान से खिल उठा रेलवे यार्ड

बिलासपुर. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पत्रिका द्वारा सोमवार को हरित प्रदेश अभियान(Patrika harit pradesh campaign)की शुरुआत की गई। इस अभियान में रेलवे के सैकड़ो अधिकारियों-कर्मचारियों ने शिरकत की और रेलवे यार्ड में 101 पौधों का विधीवत रोपण किया। इस मौके पर रेलवे डीआरएम आर राज गोपाल ने कहा कि आज सभी को पता है कि देश-प्रदेश व क्षेत्र में पानी का स्तर लगातार नीचे गिर रहा है।
Patrika harit pradesh campaign in Bilaspur
वायु भी प्रदूषित हो रही है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है जिसके दुष्परिणाम सामने भी आने लगे हैं। आज हम सभी की आवश्यकता है कि हम प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें। ये पौधारोपण सिर्फ एक संदेश है, लोग जागरूक हों। पेड़ पौंधे लगाएं उनको सुरक्षित रखें और जल को बचाएं।
Patrika harit pradesh campaign in Bilaspur
डीआरएम ने अपने हाथों से पौधों को रोपा और पानी डाला। एडीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने भी पौधे रोपे। मजदूर कांग्रेस के सैकड़ों कर्मचारी। पौंधारोपण (Patrika harit pradesh campaign)में लगे रहे। महिलाओं-युवतियों ने पौधों के साथ सेल्फी भी ली और पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। मजदूर कांग्रेस मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार सहित भारी संख्या में रेलवे अधिकारी-कर्मचारी पत्रिका के अभियान में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो