scriptगरीबों को नि:शुल्क मिलेगी पैथोलॉजी व एक्सरे की सुविधा | People below poverty line will get free x-ray . | Patrika News
बिलासपुर

गरीबों को नि:शुल्क मिलेगी पैथोलॉजी व एक्सरे की सुविधा

राजधानी में एक निजी अस्पताल का किया लोकार्पण

बिलासपुरApr 09, 2018 / 01:44 pm

Amil Shrivas

SPEECH

 


रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी अस्पतालों में गरीबों को नि:शुल्क पैथोलॉजी और एक्सरे की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला से भारत आयुष्मान योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे। इस योजना में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को रायपुर के सरोना स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 55 लाख परिवारों को 50 हजार रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल का कैंसर सेंटर देश के सर्वश्रेष्ठ 5 सेंटरों में शामिल है। कार्यक्रम में सांसद रमेश बैस, मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री रमशीला साहू, मंत्री भईया लाला राजवाड़े, संसदीय सचिव तोखन साहू, विधायक भईयाराम सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

जवानों का करेंगे नि:शुल्क इलाज
श्रीसंकल्प हॉस्पिटल के डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में गरीबों के लिए 10 प्रतिशत बेड नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के ड्यूटी के दौरान घायल होने पर उनका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को रायपुर के सरोना स्थित निजी अस्पताल का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 55 लाख परिवारों को 50 हजार रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल का कैंसर सेंटर देश के सर्वश्रेष्ठ 5 सेंटरों में शामिल है। कार्यक्रम में सांसद रमेश बैस, मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री रमशीला साहू, मंत्री भईया लाला राजवाड़े, संसदीय सचिव तोखन साहू, विधायक भईयाराम सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
जवानों का करेंगे नि:शुल्क इलाज
श्रीसंकल्प हॉस्पिटल के डॉ. शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि इस सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में गरीबों के लिए 10 प्रतिशत बेड नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पुलिस, सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के ड्यूटी के दौरान घायल होने पर उनका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

Home / Bilaspur / गरीबों को नि:शुल्क मिलेगी पैथोलॉजी व एक्सरे की सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो