scriptलड़कियां अब यहाँ सुरक्षित नहीं, भूपेश सरकार में छात्रावास के बगल में ही बनाया जा रहा शराब दुकान और अहाता | people protest in front of policer against liquor shop in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

लड़कियां अब यहाँ सुरक्षित नहीं, भूपेश सरकार में छात्रावास के बगल में ही बनाया जा रहा शराब दुकान और अहाता

कन्या छात्रावास के पास बनाए जा रहे शराब दुकान व अहाते का विरोध

बिलासपुरJun 04, 2019 / 01:25 pm

Amil Shrivas

bhupesh baghel sharab bandi

लड़कियां अब यहाँ सुरक्षित नहीं, भूपेश सरकार में छात्रावास के बगल में ही बनाया जा रहा शराब दुकान और अहाता

बिलासपुर. तोरवा स्थित जेपी रेसीडेंसी व आदिम जाति कन्या छात्रावास के पास बनाए जा रहे शराब दुकान व अहाते का विरोध करते हुए जेपी रेसीडेंसी और तोरवा मुख्य मार्ग में रहने वाले लोगों ने तोरवा थाने का सोमवार को घेराव किया। लोगों ने निर्माण कार्य बंद नहीं करने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन द्वारा चुचुहियापारा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित देशी व अंग्रेजी शराब दुकान को तोरवा मुख्य मार्ग पर शिफ़्ट करने का तोरवा निवासी लगातार विरोध कर रहे हैं। करीब एक महीने से तोरवा क्षेत्र में रहने वालों ने शराब दुकान निर्माण व अहाता निर्माण को बंद कराने सीएम, आबकारी मंत्री, कलेक्टर, एसपी व आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंप चुके हैं। ज्ञापन के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहने पर सोमवार को तोरवा क्षेत्र में रहने वालों ने शाम को तोरवा थाने का घेराव किया। लोगों ने पुलिस को बताया कि विरोध के बाद भी शराब दुकान और अहाते का निर्माण कार्य जारी है। नेशनल हाईवे होने के बाद भी प्रशासन ने वहां शराब दुकान शिफ्ट करने का निर्णय लिया है जो गलत है। पहले से तोरवा क्षेत्र में एक शराब दुकान है। वहां रहने वाले लोग शराबियों से परेशान है। क्षेत्र में अशांति का माहौल है। ऐसे में तोरवा क्षेत्र में दूसरी दुकान खुलने के बाद कानून व्यवस्था बिगडऩे के साथ क्षेत्र की शांति भंग हो जाएगी। लोगों ने शराब दुकान व अहाता निर्माण्या बंद नहीं होने और शराब दुकान दूसरे स्थान पर नहीं खोलने पर धरना देने की चेतावनी पुलिस को दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो