scriptनाकेबंदी की पुलिस ने, एक से दूसरे मोहल्ले जाने से भी रोक | police doing baricating due to corona alert | Patrika News
बिलासपुर

नाकेबंदी की पुलिस ने, एक से दूसरे मोहल्ले जाने से भी रोक

कड़ाई के साथ लोगों को किया जा रहा अलर्ट

बिलासपुरMar 24, 2020 / 02:01 pm

RAJEEV DWIVEDI

वागड़ के 16 युवा इजरायल में फंसे, कोरोना वायरस के प्रकोप से काम भी छूटा, जानिए पूरा मामला...

वागड़ के 16 युवा इजरायल में फंसे, कोरोना वायरस के प्रकोप से काम भी छूटा, जानिए पूरा मामला…

बिलासपुर। कोरोनावायरस से निपटने के लिए अब तक कोई कारगर दवा सामने नहीं आई है, इसलिए होम आइसोलेशन और शहर की नाकेबंदी ही एकमात्र विकल्प है। जिससे इंसानों के जरिए यह संक्रमण शहर में प्रवेश न करें ।इसके लिए पहले ही बिलासपुर में लॉक डाउन और धारा 144 लागू है ।अब बिलासपुर प्रवेश के सभी मार्गों को भी नाकेबंदी के जरिए ब्लॉक कर दिया गया है । असल में यह संक्रमण इंसान से इंसान में फैल रहा है ।अगर शुरुआती दिनों में ही सरकार यह कदम उठाती कि विदेशों से कोई भी भारत नहीं आएगा तो शायद यह संक्रमण भारत आता भी नहीं। लेकिन जब जागे तब सवेरा की तर्ज पर फिलहाल कोशिश यही है कि बिलासपुर में इसका संक्रमण ना पहुंचे । इसके लिए बिलासपुर प्रवेश के सभी मार्गों पर पुलिस ने नाकेबंदी की है । सरकंडा, सीपत महामाया चौक पर कोनी की ओर से आने वालों को रोका और उन्हें वापस भेजा जा रहा है ।इसी तरह सरकंडा की ओर से आने वालों को वापस सरकंडा लौटाया जा रहा है। वहीं नेहरू चौक होकर सीपत चौक जाने वालों को नेहरू चौक से ही वापस किया जा रहा है। इसी तरह रायपुर ,मुंगेली ,मस्तूरी क्षेत्रों से आने वाले प्रवेश मार्गों को भी अवरुद्ध कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो