निजी और सरकारी वाहन बिना फिटनेस की दौड़ रही, विभाग बना अंजान
इसके अलावा सरकारी विभाग जैसे नगर निगम, सिचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित विभागों के सरकारी वाहन बिना फिटनेस की सड़कों पर दौड़ रही है। मजेदार बात यह है खटारा वाहनों की फिटनेस कराने की ओर ध्यान विभाग दे रही है न ही आरटीओ इसकी जांच करा रही है।

बिलासपुर. जिले में सुरक्षित यातायात के लिए दर्जनों नियम बनाए गए हैं, लेकिन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। गंभीर बात तो यह है कि बहुत सी गाडि़यां परिवहन विभाग से बिना फिटनेस कराए ही सड़कों पर दौड़ रही हैं, जो अक्सर हादसों का कारण बनते हैं।
परिवहन विभाग की ओर से इन वाहनों को नजरअंदाज किया जाता है। यही कारण है कि व्यवसायिक क्षेत्र में भी बड़े व छोटे वाहन नियमों को तोड़ते हुए धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके अलावा सरकारी विभाग जैसे नगर निगम, सिचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित विभागों के सरकारी वाहन बिना फिटनेस की सड़कों पर दौड़ रही है। मजेदार बात यह है खटारा वाहनों की फिटनेस कराने की आेर ध्यान विभाग दे रही है न ही आरटीओ इसकी जांच करा रही है।
नियम हर दो साल में जांच करने का
पुराने एवं नए वाहनों की फिटनेस जांच हर दो साल में परिवहन विभाग में होती है। जांच के बाद ही विभाग फिटेनस सर्टिफिकेट जारी करता है। इसके लिए गाड़ी मालिकों को 350 रुपये से 900 रुपये तक देने पड़ते हैं। गाडिय़ों की साइज के अनुसार फिटनेस का शुल्क लिया जाता है।
निर्धारित समय में फिटनेस नहीं कराने पर निर्धारित शुल्क के साथ जुर्माना तक वसूल किया जाता है। फिटनेस नहीं कराने वाले गाड़ी मालिकों से चार से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूल करते हैं। इसके बाद भी लोग अपनी गाडि़यों को खटारा गाडि़यों को दौड़ते हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Bilaspur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज