scriptदूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटी भारी-भरकम क्रेन, अब बीच से काटने का लिया गया निर्णय | railway accident: Heavy cranes did not move off the railway track | Patrika News
बिलासपुर

दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटी भारी-भरकम क्रेन, अब बीच से काटने का लिया गया निर्णय

railway accident: सिर्फ मिडिल लाइन से जा रहीं डाऊन लाइन की ट्रेनें

बिलासपुरNov 14, 2019 / 01:02 pm

Murari Soni

दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटी भारी-भरकम क्रेन, अब बीच से काटने का लिया गया निर्णय

दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटी भारी-भरकम क्रेन, अब बीच से काटने का लिया गया निर्णय

बिलासपुर. चुहचुहिया पारा में रेलवे ट्रेक पर हुए हादसे के बाद दूसरे दिन भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है। ट्रेक पर गिरी भारी भरकम क्रेन अभी भी रेलवे ट्रेक पर ही पड़ी है। क्रेन को उठाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन बड़ी-बड़ी मशीनें भी नाकामयाब हुईं हैं। अब क्रेन को बीच से काटकर हटाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं ट्रेन यातायात बहाल करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। डाऊन लाइनों को मिडिल लाइन से निकाला जा रहा है। चुहचुहिया पारा स्थित अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान हुए हादसे के बाद अब ट्रेन यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है तो अनेकों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं एक का रद्द करना पड़ा है। ट्रेनों के बेपटरी हो जाने के बाद यात्रियों को गुस्सा भी बढ़ रहा है।
दो ट्रेनें हावड़ा के लिए हुई रवाना
चूचूहिया पारा रेलवे क्रॉसिंग मैं हैवी क्रेन गिरने की घटना के बाद चल रहे मरम्मत कार्य के बीच रात करीब 10:30 बजे क्रेन को ट्रक से हटाया गया इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ओ एच ई तार को जोड़ा विद्युत सप्लाई नहीं होने पर पुणे से हावड़ा जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस को इसी ट्रक से रात 10:45 बजे डीजल इंजन से गटोरा स्टेशन तक भेजा गया यहां से इलेक्ट्रिक इंजन जोड़कर आजाद हिंद एक्सप्रेस को हावड़ा के लिए रवाना किया गया इसी प्रकार मुंबई हावड़ा मेल को रात 11:20 पर इसी ट्रक से डीजल इंजन की मदद से गटोरा स्टेशन तक पहुंचाने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन से हावड़ा के लिए रवाना किया गया

Home / Bilaspur / दूसरे दिन भी रेलवे ट्रैक से नहीं हटी भारी-भरकम क्रेन, अब बीच से काटने का लिया गया निर्णय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो