scriptशहर के दिग्गज नेताओं ने कोरोना वायरस से लड़ने जलाए हौसलों के दीये | rat 9 baje, 9 mitute event in chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

शहर के दिग्गज नेताओं ने कोरोना वायरस से लड़ने जलाए हौसलों के दीये

बिलासपुर में भाजपा नेताओं ने अपने अपने घरों में किया दीप प्रज्ज्वलन

बिलासपुरApr 06, 2020 / 10:18 am

Murari Soni

PM मोदी की अपील पर राज्यपाल,पूर्व सीएम,नेता-प्रतिपक्ष, सहित कई नेताओं ने जलाए दीये

PM मोदी की अपील पर राज्यपाल,पूर्व सीएम,नेता-प्रतिपक्ष, सहित कई नेताओं ने जलाए दीये

01 धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर आज रात्री 9 बजे धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ द्वारा सपरिवार 9 मिनट तक दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही कारोंना जैसे महामारी को पराजित करने के लिए सभी देश वासियों /प्रदेश वासियों द्वारा एकजुटता एकरूपता का जो संदेश दिया जिसके लिए सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी डॉक्टर प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सहारान करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने उन्हें भी शुभकामनाएं ज्ञापित किये 02 सांसद साव ने दिल्ली में जलाए दीपक सांसद अरुण साव ने कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज 178 नार्थ एवेन्यू नई दिल्ली स्थित अपने शासकीय आवास में दीपक व मोमबत्तियां जला माँ भारती का स्मरण किया। इस दौरान उनके साथ धर्मपत्नी मीना साव, पुत्र अमीष साव सहित अन्य परिवार जन मौजूद थे। 03 भाजपा के वरिष्ठ नेता पूवॅ मंत्री अमर अग्रवाल ने आज अपने निवास स्थान राजेन्द्र नगर बिलासपुर में अपने परिवार के सांथ रात्रि ९ बजे अपने घर की लाइट बंद कर दीप जलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवहान पर करोना महामारी जैसी देश में आई आपदा के चलते देश मे लाक डाउन का सभी देश वासी समथॅन देकर इसका पालन करते आ रहे हैं इस अंधेरे से देश को प्रकाश की ओर ले जाने मे इस अभियान से देश को आगे ले जाने मे सहायक सिद्ध होगा अग्रवाल ने कहा कि आज देश एक जूटता एवं सामूहिकता का पुन: परिचय दिया है सभी देश वासिओं को हम नमन करते हैं तथा देश मे आए इस करोना रूपी महामारी को खत्म करने मे सफलता मिलेगी

Home / Bilaspur / शहर के दिग्गज नेताओं ने कोरोना वायरस से लड़ने जलाए हौसलों के दीये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो