scriptबिलासपुर के हरीश केडिया एक बार फिर से रिजर्व बैंक की कमेटी में, बोले एमएसएमई में सृजित हुए 5 हजार रोजगार | RBI Commitee | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर के हरीश केडिया एक बार फिर से रिजर्व बैंक की कमेटी में, बोले एमएसएमई में सृजित हुए 5 हजार रोजगार

आरबीआई ने बुलाई बैठक, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधयों समेत एमएसएमई और उद्योग विभाग के अफसर हुए शामिल

बिलासपुरFeb 28, 2020 / 08:57 pm

Barun Shrivastava

Kedia

बिलासपुर के हरीश केडिया एक बार फिर से रिजर्व बैंक की कमेटी में, बोले एमएसएमई में सृजित हुए 5 हजार रोजगार

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ राज्य की रिजर्व बैंक उच्च स्तरीय कमेट में लघु एवं मध्यम उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश केडिया को फिर से सदस्य बनाया गया है। लघु एवं मध्यम उद्योगों को बैंकिंग सहयोग में आने वाली दिक्कतों आदि को खत्म करने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से इस कमेटी का गठन किया जाता है। इस कमेटी में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि सदस्य हैं। इसे लेकर बीते दिनों आरबीआई रायपुर में बैठक भी आयोजित की गई। इसमें आरबीआई की क्षेत्रीय निदेशक ए शिवागामी ने अध्यक्षता की। शिवागामी ने बताया १७ बैंकों ने इस सेक्टर में ६० फीसदी तक लोन बांटा है। इससे १० फीसदी तक सालाना ऋण बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें १० लाख तक का ऋण बिना किसी जमानत के दिए जाने का भी काम किया गया है।
ग्राहक और बैंक की दूरी बढ़ी- केडिया

हरीश केडिया ने कहा ग्राहक और बैंक के बीच की दूरी बढ़ती जा रही है। आरबीआई के निर्देश फील्ड पर काम करने वाले लोगों तक नहीं पहुंच पा रहे। केडिया ने बताया छत्तीसगढ़ में टीप ट्रेलर का हब बन गया है। देश की ९० फीसदी जरूरत यहां से पूरी हो रही है। इस सेक्टर में ५ हजार युवाओं को रोजगार मिला है। करीब ५०० करोड़ का व्यवसाय हुआ है। बैठक में सभी बैंकों के अलावा एमएसएमई और उद्योग विभाग के अफसर भी मौजूद थे। बैठक का संचालन डीजीएम आरबीआई नीलाभ झा ने किया।

Home / Bilaspur / बिलासपुर के हरीश केडिया एक बार फिर से रिजर्व बैंक की कमेटी में, बोले एमएसएमई में सृजित हुए 5 हजार रोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो