scriptआवश्यकता में जब भी याद करते हैं लोग हम मदद के लिए रहते हैं तैयार | Real india campegn in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

आवश्यकता में जब भी याद करते हैं लोग हम मदद के लिए रहते हैं तैयार

Real india campegn: इन्हें भूलना नहीं, बड़े बड़े शोरूम ओर ऑनलाइन कंपनियां बंद तो काम आ रहे रियल इंडियन

बिलासपुरApr 19, 2020 / 06:09 pm

Murari Soni

Lock Down : 'दुग्ध उत्पादक और डेयरीकर्मी हर चुनौती के लिए तैयार'

Lock Down : ‘दुग्ध उत्पादक और डेयरीकर्मी हर चुनौती के लिए तैयार’

बिलासपुर। कोरोना वायरस की इस महामारी में पूरा शहर लोक डाउन है और लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। इस विपत्ती में लोग छोटी छोटी बस्तुओं के लिए भी मोहताज हैं ऐसे में गली मोहल्लों के वे रियल इंडियन काम आ रहे हैं जिन्हें हम लोक डाउन से पहले भूलते जा रहे थे। विद्या नगर में छोटी सी डेयरी चलाने वाले अमृत साहू दुकान ओर अपने मुहल्ले के लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। कोरोना वायरस जैसे खतरे के बाबजूद लोगों को दूध उपलब्ध करा रहे हैं। चूंकि शासन ने डेयरी खोलने का समय निश्चित किया है ऐसे में अधिकांस लोग समय पर दूध नहीं ले पाते है और जब बच्चों ओर जरूरत के समय दूध की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें जानने वाले लोग मदद मांगते हैं। ऐसे में अमृत साहू निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने हमेशा तैयार रहते हैं। मुश्किल समय मे जब जब छोटे दुकानदार हमारे साथ खड़े हैं तो लोक डाउन खत्म होने बाद भी हमे इन्हें नहीं भूलना चाहिए। समय बढ़ाये प्रशासन डेयरी संचालक अमृत साहू की माने तो प्रशासन ने डेयरी खोलने के लिए सुबह 7 से 10 ओर शाम को 5 से 7 बजे का समय निर्धारित किया है। प्रशासन डेयरी खोलने का समय बढ़ाए तो गांव गांव से दूध लाने वाले ग्रामीणों का भी फायदा होगा और लोगों को भी सहूलियत होगी।

Home / Bilaspur / आवश्यकता में जब भी याद करते हैं लोग हम मदद के लिए रहते हैं तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो