scriptसावधान ! यूपिन नंबर भेजते ही अस्पताल कर्मी के खाते से 1 लाख पार | Recent Online Frauds in India, another man becomes Victim | Patrika News
बिलासपुर

सावधान ! यूपिन नंबर भेजते ही अस्पताल कर्मी के खाते से 1 लाख पार

लगातार हो रही हैं ऑनलाइन बैंक फ्रॉड की वारदातें (Recent Online Frauds in India)

बिलासपुरOct 17, 2019 / 02:52 pm

Saurabh Tiwari

बिलासपुर। सकरी थानांतर्गत ग्राम उसलापुर कांटीखार में रहने वाले अस्पताल के कर्मचारी को क्रेडिट कार्ड घर भेजने का झांसा देकर ठग ने दो खातों का यूपिन नंबर पूछ लिया। नंबर भेजते ही ठग ने अस्पताल कर्मी के दो खातों से लाख रुपए पार कर दिया। सकरी पुलिस के अनुसार कांटीखार निवासी राकेश मनहर पिता देव प्रसाद मनहर (28) संजीवनी अस्पताल में बिलिंग रिचार्ज का काम करते हैं। (Recent Online Frauds in India)
4 अक्टूबर को शाम सवा 4 बजेउनके मोबाइल नंबर पर जानजान नंबर 9861644053 से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि 10 रुपए का ऑनलाइन पे करने पर उनका क्रेडिट कार्ड घर भिजवा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें दोनों बैंक खातों का यूपिन नंबर भेजना होगा। ठग के झांसे में आकर राकेश ने अनजान नंबर पर अपने दोनों खातों का यूपिन नंबर भेज दिया। कुछ देर के बाद उनके एसबीआई खाते से 54 हजार 498 रुपए और एचडीएफसी बैंक खाते से 46 हजार 999 रुपए पार हो गए। खाते से रकम ऑनलाइन ट्रांसफर होने पर उन्हें ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ। शिकायत पर पुलिस ने ठग के खिलाफ अपराध दर्ज कर
लिया है।

Home / Bilaspur / सावधान ! यूपिन नंबर भेजते ही अस्पताल कर्मी के खाते से 1 लाख पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो