scriptकृषि मंत्री चौबे पुलिस ग्राउंड में गणतत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण करेंगे | republic day 2020: Agriculture Minister will hoist the flag | Patrika News
बिलासपुर

कृषि मंत्री चौबे पुलिस ग्राउंड में गणतत्र दिवस समारोह का ध्वजारोहण करेंगे

republic day 2020: जिला मुख्यालय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे ।

बिलासपुरJan 25, 2020 / 11:53 am

GANESH VISHWAKARMA

republic day 2020:

republic day 2020:

बिलासपुर. जिला मुख्यालय में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गणतंत्र दिवस पर पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे । वहीं जनपद पंचायत मुख्यालयों में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और ग्राम पंचायतों में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव ध्वजारोहण करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है।
संसदीय कार्य कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रविन्द्र चौबे शनिवार को शाम 4 बजे कार द्वारा रायपुर निवास से सिमगा नांदघाट होते हुए शाम 6 बजे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। चौबे 26 जनवरी को प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे छत्तीसगढ़ भवन आएंगे और दोपहर 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। वे दोपहर 2 बजे कार द्वारा यहां से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। ऐसे नगर पालिका या नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर नहीं है। उनमें नगर पालिका या नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

प्रभात फेरी निकलेगी
गांवों में प्रात: 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी । जिनमें स्कूली छात्र.छात्राएं, ग्रामवासी,नगर सेना एवं सामान्य जन भाग ले सकेंगे। प्रभात फेरी गांव के उस स्थान पर एकत्रित होंगी जहां ध्वजारोहण एवं ध्वज की सलामी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस का संदेश पढ़ा जाएगा एवं राष्ट्रीय गान होगा। समारोह के समापन पर उपस्थित बच्चों को मिठाई वितरित की जाएगी। इस अवसर पर ग्रामीण खेल भी आयोजित किए जाएंगे । शाम के समय ग्रामवासियो के मनोरंजन हेतु अन्य ऐसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो