scriptपदोन्नति में आरक्षण पर लगी रोक तो अब उठ रही ये मांग, सौंपा गया ज्ञापन | Reservation in Promotion Latest News 2019 | Patrika News
बिलासपुर

पदोन्नति में आरक्षण पर लगी रोक तो अब उठ रही ये मांग, सौंपा गया ज्ञापन

Reservation in Promotion: गवर्नमेंट एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से पदोन्नति में आरक्षण सहित कई बिंदुओं को लेकर धरना दिया गया और ज्ञापन सौंपा गया (Reservation in Promotion Latest News 2019)

बिलासपुरOct 22, 2019 / 07:37 pm

JYANT KUMAR SINGH

बिलासपुर– एसोशियन की ओर से प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन ने बताया कि पिछले २९ सितंबर को प्रदेश स्तरीय बैठक रायपुर में आयोजित की गई। जहां विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा कर रणनीति बनाई गई थी। टंडन ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश २३ फरवरी २०१९ से पदोन्नति में रोक लगी हुई है। इसके कारण शिक्षा, स्वास्यि, गृहविभाग, पंचायत विभाग सहित सभी विभागों में लाखों रिक्कत पद पर योग्यता एवं अहार्ता के बाज भी पदोन्नति नहीं हो रही है। इसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
इसको लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके शाम चार बजे कलेेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। कलेक्टर के माध्यम से सीएम, राज्यपाल, शिक्षामंत्री, पंचायत मंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, पंचायत सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राधेश्याम टंडन, जिला अध्यक्ष बसंज जांगड़े, मन्नू कुर्रे, अनुज प्रसाद, नवरंग, जगदीश प्रसाद डहरिया, मनमोहन अनंत, दिनेश कौशिक, विनोद कोशले, श्यामनाथ बनर्जी, चंद्रशेखर नवरत्न सहत अन्य उपस्थित थे।

Home / Bilaspur / पदोन्नति में आरक्षण पर लगी रोक तो अब उठ रही ये मांग, सौंपा गया ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो