scriptनहीं देखि होगी कभी ऐसी तलवारबाज़ी, राज्य के ये होनहार हुए चयनित अब करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन | Patrika News
बिलासपुर

नहीं देखि होगी कभी ऐसी तलवारबाज़ी, राज्य के ये होनहार हुए चयनित अब करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

Wheelchair Fencing: गुजरात में कैंप का किया जाएगा आयोजन, व्हील चेयर तलवारबाजी में शहर के छह खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

बिलासपुरAug 05, 2019 / 11:46 am

Saurabh Tiwari

six selected for international Wheel chair fencing competition

नहीं देखि होगी कभी ऐसी तलवारबाज़ी, राज्य के ये होनहार हुए चयनित अब करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

बिलासपुर. 12 वीं व्हीलचेयर तलवारबाजी प्रतियोगिता में शहर के खिलाडि़यों ने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 मेडल अपने नाम किया था। (wheelchair fencing world championships) सभी खिलाडि़यों का चयन इंटरनेशनल व्हीलचेयर तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह सभी खिलाड़ी अगले माह गुजरात में आयोजित होने वाले कैंप में शामिल होने जाएंगे। इस 20 दिवसीय कैंप के बाद सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मालूम हो कि पिछले दिनों तमिलनाडू के चेन्नई में 12 वीं व्हीलचेयर तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडू के खिलाडि़यों ने भाग लिया था। (wheelchair fencing equipment) छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व शहर के छह खिलाडि़यों ने किया था। अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए इन खिलाडि़यों ने 20 मेडल अपने नाम किया था। (para national games 2019) सभी विजेता खिलाडि़यों का चयन इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित होने वाले तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ हैं।(wheelchair fencing federation of india) इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की बारीकियों से अवगत कराने कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी राज्यों के खिलाड़ी शामिल होंगे। (paralympic india news) यह कैंप गुजरात में सितंबर माह में 20 दिनों के लिए होगा।
इन खिलाडि़यों ने जीता मेडल
12 वीं व्हीलचेयर प्रतियोगिता में छह खिलाडि़यों ने 20 मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। जिसमें दीक्षा तिवारी गोल्ड मेडल, राजेश साहू सिल्वर, रामफुल सिल्वर, रोहिणी साहू ब्रांज, हरिहर सिंह राजपूत ब्रांज, उत्तरा नवरंग सिल्वर हासिल किया हैं।

Home / Bilaspur / नहीं देखि होगी कभी ऐसी तलवारबाज़ी, राज्य के ये होनहार हुए चयनित अब करेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो