scriptनवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ के लिए रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, 22 तारीख से शुरू | Special trains for Navratri, Dussehra, Diwali and Chhath from 22 oct | Patrika News
बिलासपुर

नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ के लिए रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, 22 तारीख से शुरू

– लॉकडाउन के बाद पहली बार जोन से थोक में होकर गुजरेंगी (Special trains for Navratri) ट्रेनें .

बिलासपुरOct 18, 2020 / 01:26 am

CG Desk

special_train.jpg
बिलासपुर. नवरात्रि(Special trains for Navratri), दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों कों सुविधाएं देने रेलवे ने 12 पूजा स्पेशल टे्रनें चलाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन (Corona Lockdown) के बाद पहली बार जोन से 12 ट्रेनों के परिचालन के आदेश जारी हुए हैं। ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे ने कुछ दिनों पूर्व आदेश जारी किया था। शनिवार को घोषित ट्रेनों के परिचालन की तिथियां घोषित की गईं। इन ट्रेनों में कनफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।
1- 07005 / 07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक (Puja special train) पूजा स्पेशन ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को हैदराबाद और प्रत्येक रविवार को रक्सौल को रवाना होगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
2. 02251 / 02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को यशवंतपुर से और प्रत्येक रविवार को कोरबा से रवाना होगी।

3. 02815 / 02816 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दुर्ग और प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से रवाना होगी। इस ट्रेन में 3 एसी थ्री, 2 एसी टू , 11 स्लीपर, 2 एसएलआर तथा 03 सामान्य सहित कुल 21 कोच होंगे।
4. 02817 / 02818 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और प्रत्येक सोमवार को पुणे से रवाना होगी। ट्रेन में 6 एसी थ्री, 2 एसी टू , 10 स्लीपर, तथा 2 पावरकार सहित कुल 20 कोचों होंगे।
5. 02880 / 02879 भुवनेश्वर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 2 दिस्म्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार व गुरुरवार को भुवनेश्वर और प्रत्येक बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। इस ट्रेन में 4 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 11 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार एवं 2 सामान्य सहित कुल 19 कोच होंगे।
6. 02827 / 02828 पूरी-सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बरतक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को पूरी से और प्रत्येक मंगलवार को सूरत से चलेगी। इस ट्रेन में ४ एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 10 स्लीपर एवं 5 सामान्य सहित कुल 20 कोच होंगे।
7. 02866 /02865 पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को पूरी और प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी प्रथम, 9 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 4 सामान्य सहित कुल 23 कोच होंगे।
8. 02817 / 02818 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 1 दिस्म्बरतक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को विशाखापट्टनम और प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को निजामुदिन चलेगी। ट्रेन में ५ एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 1 एसी प्रथम, 9 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 4 सामान्य सहित कुल 23 कोच होंगे।
9. 02857 / 02858 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 1 दिस्म्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम और प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी। ट्रेन में 2 एसी थ्री, 1 एसी टू टायर, 7 स्लीपर, 1 पेंट्रीकार, 2 एसएलआरडी एवं 6 सामान्य सहित कुल 19 कोच होंगे। ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे।
10. 02843/ 02844 बिलासपुर-पटना-बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार बिलासपुर से और प्रत्येक शनिवार को पटना से चलेगी।

11. 09205 / 09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर द्वि -साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन पोरबंदर से प्रत्येक बुधवार व गुरुवार और प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोचों के साथ चलेगी।
12. 02905 / 02906 ओखा-हावड़ा-ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (Special trains for Navratri) 25 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को ओखा और प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन में 5 एसी थ्री, 1 एसी टू , 9 स्लीपर, 2 एसएलआर 4 सामान्य तथा 1 पेंट्रीकार सहित कुल 22 कोच होंगे।

Home / Bilaspur / नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और छठ के लिए रेलवे ने शुरू की 12 स्पेशल ट्रेनें, 22 तारीख से शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो