scriptअब शराब दुकानों में ब्रांड और स्टॉक के लिए नहीं होगा किचकिच, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था | stock board to be displayed in front of alcohol shops in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

अब शराब दुकानों में ब्रांड और स्टॉक के लिए नहीं होगा किचकिच, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था

chhattisgarh wine shop लोगों को पंसदीदा ब्रांड की शराब नहीं मिलने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने निकाला उपाय

बिलासपुरAug 22, 2019 / 01:35 pm

Saurabh Tiwari

अब शराब दुकानों में ब्रांड और स्टॉक के लिए नहीं होगा किचकिच, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था

अब शराब दुकानों में ब्रांड और स्टॉक के लिए नहीं होगा किचकिच, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था

बिलासपुर . wine shop in bilaspur जिले के अंगे्रजी शराब दुकानों में अब किस ब्रांड की कौन सी शराब उपलब्ध है। यह हर दुकान में प्रतिदिन स्टॉक प्रदर्शित किया जाएगा। इसके जिले जिला आबकारी विभाग ने प्रत्येक अंगे्रजी शराब दुकान में शराब की ब्रांड नेम समेत बोर्ड लगवाया जा रहा है। बिलासपुर जिले में ऐसा पहली बार किया जा रहा है। बिलासपुर जिले के इतिहास में यह पहला अवसर जब अंगे्रजी शराब दुकानों में सार्वजनिक तौर पर शराब के स्टॉक व उसका ब्रांडनेम प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके पीछे आबकारी विभाग का मानना है कि दुकानों में स्टॉक होने के बाद भी सेल्समैन ग्राहकों के पंसदीदा ब्रांड नहीं होने की जानकारी देते है। इस मामले को लेकर अनेक ग्राहक शिकायतें करते है। ऐसी शिकायतों को दूर करने और ग्राहकों को संबंधित दुकान में शराब लेने के पहले इस बोर्ड में शराब का स्टॉक और उसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
27 दुकानों में लगेगा बोर्ड
जिले मेंं अंगे्रजी शराब की 27 शासकीय दुकानें वर्तमान में संचालित है। इन सभी दुकानों में स्टॉक व ब्रांडनेम का उल्लेख करते हुए बोर्ड लगाया जा रहा है।

अंगे्रजी शराब दुकानों में ग्राहकों की शिकायतें दूर करने के लिए शराब का स्टॉक व ब्रांडनेम की सूची प्रदर्शित की जा रहीं है। ताकि ग्राहकों को जानकारी मिल सके।- विकास कुमार गोस्वामी, प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी, बिलासपुर

Home / Bilaspur / अब शराब दुकानों में ब्रांड और स्टॉक के लिए नहीं होगा किचकिच, सरकार ने लागू की नई व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो