scriptअटल विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने लिखा सीएम को पत्र | T S Singhdeo writes letter to CM, asks to stop atal yatra | Patrika News
बिलासपुर

अटल विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने लिखा सीएम को पत्र

आग्रह: नेता प्रतिपक्ष ने याद दिलाया आदेश

बिलासपुरSep 07, 2018 / 03:25 pm

Amil Shrivas

t s singhdeo

अटल विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने लिखा सीएम को पत्र

हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा के आदेश की वैधानिकता यहां भी प्रभावी है

बिलासपुर. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए विकास यात्रा अथवा उद्घाटन समारोह आदि में शासकीय धनराशि व मशीनरी का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हाईकोर्ट ने राजस्थान सरकार के राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान हेलीकाफ्टर, मंच एवं यात्रा ब्रेक के समस्त खर्चों का भुगतान पार्टी के खाते से देय होने, साथ ही यात्रा के दौरान सरकारी उद््घाटन व लोकार्पण समारोह पर रोक लगाते हुए अफसरों की ड्यूटी तक पर रोक लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस आदेश की पुष्टि के लिए परीक्षण कराने कहा है। नेताप्रतिपक्ष ने कहा है कि हाईकोर्ट ने इस प्रकार की राजनैतिक यात्राओं के विषय पर आदेश जारी कर अपना मत और दृष्टिकोण स्पष्ट कर दिया है। प्रदेश में आयोजित अटल विकास यात्रा भी राजस्थान गौरव यात्रा की तरह है। उच्च न्यायालय के जारी आदेश की वैधानिकता यहां भी प्रभावी है, इसलिए अटल विकास यात्रा में सरकारी धनराशि और मशीनरी के उपयोग पर तत्काल रोक लगाते हुए इस दौरान सरकारी उद्घाटन और लोकार्पण समारोह इत्यादि को स्थगित रखा जाना चाहिए। नेताप्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से कहा कि चूंकि आप प्रदेश के मुखिया हैं इसलिए आप उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन राज्य के परिदृश्य में सुनिश्चित कराया जाना आपका दायित्व है।

Home / Bilaspur / अटल विकास यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग रोकने लिखा सीएम को पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो