scriptझाडफ़ूंक के फेर में गई 10 साल की बच्ची की जान | The 10-year-old girl apparently killed | Patrika News
बिलासपुर

झाडफ़ूंक के फेर में गई 10 साल की बच्ची की जान

रतनपुर के ग्राम लिमहा में रविवार सुबह जहरीले सांप ने दस साल की बच्ची का काट लिया

बिलासपुरJul 18, 2016 / 12:56 pm

Kajal Kiran Kashyap

snake, death

man sleeping on the ground snake, death

बिलासपुर. रतनपुर के ग्राम लिमहा में रविवार सुबह जहरीले सांप ने दस साल की बच्ची का काट लिया। बैगा गुनिया के चक्कर में परिजन गांव में चार घंटे तक झांडफ़ूक कराते रहे। हालत बिगडऩे पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

रतनपुर पुलिस के अनुसार गांव में रहने वाली अमृता कोर्राम पिता देवकुमार (10 ) स्कूल की छात्रा थी। शनिवार रात वह मां के साथ सोई थी। सुबह चार बजे उसकी मां उठने के बाद घरेलू काम में व्यस्त हो गई। इसी बीच सो रही अमृता के कान के पास जहरीले सांप ने कांट लिया। नींद खुलने पर उसने पास से सांप को गुजरते हुए देखा। उसने सांप के काट लेने की जानकारी परिजनो को दी। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की बजाए गांव के बैगा को बुलवाकर झांडफ़ूक कराने लगे।

चार घंटे में बच्ची की हालत खराब होने लगी। अमृता के बेहोश होने पर परिजन सुबह 10 बजे उसे उपचार के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो