वर्चस्व की लडाई अब थाने में आकर रूकी, समर्थक करते रहे घंटो हंगामा
बिलासपुरPublished: Jun 04, 2023 01:06:15 am
- यूथ कांग्रेस की लड़ाई अब थाने में हत्या प्रयास की धारा जोड़ने दूसरे दिन भी थाने का घेराव
- सिविल लाइन थाने में घंटो चलता रहा समर्थको का हंगामा, समझाइस के बाद घंटो डटे रहे लोग


वर्चस्व की लडाई अब थाने में आकर रूकी, समर्थक करते रहे घंटो हंगामा
बिलासपुर. श्रीकांत वर्मा मार्ग पर हुई मारपीट की घटना में घायल विश्वजीत अंनत के समर्थको ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दिया। समर्थक आरोपियों पर हत्या प्रयास की धारा 307 जोड़ने की मांग को लेकर घंटो सिविल लाइन थाने के बाहर जमे हुए हैं। पुलिस ने जांच के बाद ही धारा जोडने का हवाला दे रही है।