scriptजिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को सीईओ शपथ दिलाएंगे | The newly elected president, vice president and members of the distric | Patrika News

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को सीईओ शपथ दिलाएंगे

locationबिलासपुरPublished: Feb 23, 2020 08:34:34 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम एवं अन्य सदस्यों को सोमवार को दोपहर 12 बजे लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में जिपं. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल शपथ दिलाएंगे।

election panchayat raj 2020

election panchayat raj 2020

बिलासपुर . जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम एवं अन्य सदस्यों को सोमवार को दोपहर 12 बजे लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में जिपं. के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व प्रभारी कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि रविवार को शाम तक तय नहीं हुआ था । इसलिए आमंत्रण पत्र में किसी अतिथि के नामोल्लख नहीं है।
जिला पंचायत के वर्ष 2015 – 2020 के लिए निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया । पिछले कार्यकाल में जिला पंचायत के सदस्यों ने 23 फरवरी 2015 को शपथ ली थी । इस लिहाज से वर्ष 2020 में निर्वाचित सदस्यों को 24 फरवरी को शपथ ग्रहण करना अनिवार्य है। इस शपथ ग्रहण के साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल प्रारंभ हो जाएगा।

अतिथि तय नहीं
जिला पंचायत नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के अतिथि रविवार तक तय नहीं हुए थे। इसकी वजह से शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनीं रहीं।

जिपं. सीईओ दिलाएंगे शपथ
जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को जिला पंचाय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे शपथ दिलाएंगे।

ये सदस्य लेंगे शपथ
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान , उपाध्यक्ष हेमकुंवर अजीत श्याम अतिथियों की उपस्थिति में शपथ लेंगे। इसके साथ ही सदस्यों में जितेंद्र पांडेय, अंकित गौरहा, संदीप यादव, स्मृति त्रिलोक श्रीवास, गोदावरी बाई कमल सेन , गौरी तुलसी बघेल, ममता धनंजय क्षत्री, मीनू सुमंत यादव, घनश्याम कौशिक , नूरी दिलेंद्र कौशिल, राहुल सोनवानी, चांदनी भारद्वाज, राजेश्वर भार्गव, किरण संतोष यादव, मनीता कुमारी भानू, आनंद सिंह मरावी, जानकी सर्राटी, संगीता बाई करसायल, शुभम पेन्द्रों एवं पुष्पेश्वरी अर्जुन तंवर शपथ लेंगे ।

सीएम के आने की चर्चा
जिला पंचायत के सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने की चर्चाएं सरगर्म रहीं। लेकिन जिला पंचायत सीईओ व प्रभारी कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने ‘पत्रिका ’ को बताया कि मुख्यमंत्री के आने की फिलहाल कोई सूचना नहीं आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो