scriptजिले में धारा 144 व लॉक डाउन की अवधि 14 अपै्रल तक बढ़ी | The period of section 14 and lock down in the district extended till A | Patrika News
बिलासपुर

जिले में धारा 144 व लॉक डाउन की अवधि 14 अपै्रल तक बढ़ी

जिले में धारा 144 एवं लॉक डाउन की अवधि 14 अपै्रल तक बढ़ाई गई है। यह अवधि जिले में मंगलवार को समाप्त हो रही थी। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने यह आदेश सोमवार को देर शाम को जारी किया ।

बिलासपुरMar 30, 2020 / 09:17 pm

GANESH VISHWAKARMA

Section 144

Section 144 imposed in-Tamilnadu due to coronavirus

बिलासपुर . जिले में धारा १४४ एवं लॉक डाउन की अवधि १४ अपै्रल तक बढ़ाई गई है। यह अवधि जिले में मंगलवार को समाप्त हो रही थी। जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने यह आदेश सोमवार को देर शाम को जारी किया ।
पूर्व में जिले में ३१ मार्च तक धारा १४४ लागू किया गया था। इसी प्रकार लॉक डाउन की अवधि मंगलवार तक के लिए लागू किया गया था। लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जिले में इन दोनों की अवधि आगामी १४ अपै्रल तक बढ़ाई गई है।

दुकानें खुलने – बंद होने का समय -एक नजर में
०. जिले में दुकानें सुबह ७ बजे से दोपहर १२ बजे तक प्रतिदिन खुलेंगी
०. डेयरी सुबह ७ से ९ बजे एवं शाम को ५ से ६ बजे तक
०. मेडिकल स्टोर्स व पेट्रोल पंप अनवतरण जारी खुला रहेगा
०. गैसे एजेंसियां सुबह ७ से दोपहर १२ बजे तक
०. शासकीय उचित मूल्य की दुकानें सुबह ९ बजे से दोपहर ३ बजे तक खुला रहेगा
धारा १४४ व लॉक डाउन जिले में १४ अपै्रल तक
जिले में धारा १४४ एवं लॉक डाउन की अवधि १४ अपै्रल तक बढ़ा दी गई है। यह आदेश सोमवार को जिला दंडाधिकारी ने जारी किया है।
देवेंद्र पटेल , एसडीएम,बिलासपुर

Home / Bilaspur / जिले में धारा 144 व लॉक डाउन की अवधि 14 अपै्रल तक बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो