scriptलापरवाही में नप गए 3 विधुत अभियंता | three officers suspended | Patrika News
बिलासपुर

लापरवाही में नप गए 3 विधुत अभियंता

officers suspended: अभियंताओ के निलंबन का सिलसिला जारी

बिलासपुरJan 23, 2020 / 08:25 pm

Murari Soni

Suspended

Suspended

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा उपभोक्ता सेवा-सुविधा में बढ़ोत्तरी और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति जैसे कामों में लापरवाही बरतने वाले अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का सिलसिला आज भी जारी रहा। तीन अभियंताओं का निलंबन कर उनका मुख्यालय बस्तर क्षेत्र में नियत किया गया। इन्हें शामिल कर बीते दो दिनों के दौरान पांच अभियंता निलंबित किये गये। पाॅवर कंपनी के चैयरमेन शैलेन्द्र शुक्ला ने कार्य में कोताही करने वाले अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए काम में सुधार लाने सख्त हिदायत दी। चैयरमेन एवं पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद केसर अब्दुल हक ने प्रदेशभर के कार्यपालक निदेशक से कनिष्ठ अभियंता स्तर के कार्यों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की। इस दौरान चैयरमेन शुक्ला ने सख्त लहजे में संदेश दिया कि शासन की नीति उपभोक्ता हितैषी कार्यों में सुधार लाने की हैं। ऐसी नीति के अनुपालन में कोताही करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के निलंबन और बर्खास्तगी तक की कार्यवाही की जायेगी। कंपनी प्रबंधन की ओर से न केवल चेतावनी दी गई बल्कि लापरवाह अभियंताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए आज तीन कनिष्ठ अभियंता निलंबित भी किये गये। निलंबित अभियंताओं में सरकंडा(बिलासपुर) के डोमेन्द्र कुमार साहू, भिलाई(चरौदा) के सहायक अभियंता महेशवर टंडन एवं कटघोरा के कनिष्ठ अभियंता योगेश कुमार साहू शामिल है। इनका मुख्यालय क्रमषः सुकमा, बीजापुर तथा दंतेवाड़ा में नियत किया गया। विदित हो कि दो दिन पूर्व कटघोरा एवं देवरी क्षेत्र (बालोद) में पदस्थ कनिष्ठ अभियंता नारायण प्रसाद सोनी एवं सुनील कुमार ठाकुर का भी निलंबन किया गया था। शहरी-ग्रामीण अंचलों की विद्युत आपूर्ति में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को चिन्हित कर जांच करने के निर्देश भी चैयरमेन शुक्ला ने सक्षम अधिकारियों को दिये। साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही करने संबंधी प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को प्रेषित करे। उन्होंने क्षेत्रीय मुख्यालयों के उच्चाधिकारियों सहित मैदानी अधिकारियों को यह भी ताकीद किया कि कंपनी की छबि धूमिल करने वालों के प्रति सचेत रहे।

Home / Bilaspur / लापरवाही में नप गए 3 विधुत अभियंता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो