scriptठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी | Thug arrested, arrested | Patrika News
बिलासपुर

ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर संजय सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुरNov 03, 2018 / 05:09 pm

Amil Shrivas

civil line thana

ठगी का आरोपी हुआ गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी

बिलासपुर. दंपत्ति से जमीन बेचने का झांसा देकर 1 करोड़ 18 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार 420, 120 बी, 34 के तहत अपराध कायम किया है।मामला 2015 का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दीपा बजाज पति चंद्र प्रकाश बजाज (47) रामा लाईफ सिटी सकरी निवासी ने वर्ष 2015 में आशीष राव पिता अशोक राव (32) नागपुर निवासी व संजय सिंह सैनी पिता कमल सिंह सैनी (43) राजीव विहार कॉलोनी निवासी से जमीन खरीदने की बात कही थी।
आरोपियों ने दंपत्ति को बलराम टाकीज रोड स्थित 4125 वर्ग फुट भूमि व उसके हिस्से में निर्मित दो मंजिला मकान दिखाकर 1 करोड़ 18 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया था। प्राथी ने आरोपियों पर विश्वास कर 5 लाख रुपए चेक से भुगतान किया था तथा 22 फरवरी 2017 को 13 लाख रुपए नगद भुगतान किया था। कुछ दिनों बाद संजय सैनी जमीन का सौदा निरस्त करने की बात कहते हुए बिक्री निरस्त कर दिया साथ ही प्रार्थी दीपा बजाज द्वारा लिए गए 18 लाख रुपए जल्द वापस करने का वादा किया। प्रार्थी द्वारा पैसे मांगने पर उन्हें हर समय देकर पैसा नहीं दिया जा रहा था। जिससे परेशान होकर दंपत्ति ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। मामले की सत्यता जांचकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर संजय सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो