scriptशराब पीकर बाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया बम्पर जुर्माना, रकम सुनकर उतर गया युवकों का नशा | Traffic police fine 41000 for drink and drive in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

शराब पीकर बाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया बम्पर जुर्माना, रकम सुनकर उतर गया युवकों का नशा

(Traffic police fine) 4 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही के दौरान इतना जुरमाना लगाया के उनका नशा ही उतर गया (Drink and Drive)

बिलासपुरSep 21, 2019 / 08:05 pm

Saurabh Tiwari

शराब पीकर बाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया बम्पर जुर्माना, रकम सुनकर उतर गया युवकों का नशा

शराब पीकर बाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया बम्पर जुर्माना, रकम सुनकर उतर गया युवकों का नशा

बिलासपुर। शराबी वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को अभियान चलाया। शहर के तीन निरीक्षक स्तर के अधिकारियों ने 4 शराबी वाहन चालकों को पकड़कर कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया। कोर्ट ने शराबी वाहन चालकों के खिलाफ 41 हजार रुपए जुर्माना किया है। ट्रैफिक एएसपी रोहित बघेल के अनुसार शहर के अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर चाहन चलाने वालों की जांच की गई। (Drink and Drive) इसमें दिगंबर यादव (21)पर 10000, रवि तिर्की ( 22) 10500, कमल कुमार (33)10500 व नारायण साहू (38) पर 10500 रुपए का जुर्माना किया गया। ट्रैफिक पुलिस के इस जुर्माने के बाद सभी युवकों की हालत ख़राब हो गई। हाल ही में बढे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर जुर्मानों ने सभी को परेशान कर रखा है। वहीँ इससे सुधार भी देखने को मिला है। लेकिन अचानक से बढे ट्रैफिक जुर्माने से सब हैरान और परेशान हैं। (Traffic police fine)

Home / Bilaspur / शराब पीकर बाहन चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया बम्पर जुर्माना, रकम सुनकर उतर गया युवकों का नशा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो