scriptरेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कर्मचारी कि धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, दो कर्मचारियों की मौके पर ही हो गई मौत | train accident yesterday: Two employees died on the spot | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कर्मचारी कि धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, दो कर्मचारियों की मौके पर ही हो गई मौत

train accident yesterday: ठंड में रात की पेट्रोलिंग के दौरान लगातार ट्रैकमैन ट्रेन की चपेट में आने से काल के गाल में समा रहे है।

बिलासपुरFeb 19, 2020 / 11:47 am

Murari Soni

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कर्मचारी कि धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, दो कर्मचारियों की मौके पर ही हो गई मौत

रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कर्मचारी कि धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, दो कर्मचारियों की मौके पर ही हो गई मौत

बिलासपुर. हथबंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक निरीक्षण में लगे पेट्रोलिंग मैन पंकज कुमार रावते निवासी राजकिशोर बिलासपुर व विनीत कुमार निवासी गया की बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना देर रात 3.05 बजे की है। सूचना मिलते ही ट्रैकमैन एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
मृतकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के विषय में ट्रैकमैन एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि सूचना के बाद भी रायपुर मंडल के जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे। अधिकारियों की इस करतूत से ट्रैकमैन एसोसिएशन के सदस्य आक्रोशित हैं। ट्रैकमैन एसोसिएशन ने दोनों शहीदों को राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनके घर के लिए रवाना करवाया।
राजेन्द्र कौशिक ने बताया कि ठंड में रात की पेट्रोलिंग के दौरान लगातार ट्रैकमैन ट्रेन की चपेट में आने से काल के गाल में समा रहे है। 10 फरवरी को ट्रैकमैन घोषाल पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रनओवार हो गए थे।

Home / Bilaspur / रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे कर्मचारी कि धड़धड़ाती आ गई ट्रेन, दो कर्मचारियों की मौके पर ही हो गई मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो