scriptये है नगर विधायक का घर जहां रातों रात घर के बाहर बन गया तालाब | Waterlogging in front of Bilaspur MLA shailesh panday | Patrika News
बिलासपुर

ये है नगर विधायक का घर जहां रातों रात घर के बाहर बन गया तालाब

Waterlogging: खुद के आवास में भरा पानी और विधायक निगम आयुक्त मेयर के साथ जल भराव एरिया का जायजा लेने निकले,

बिलासपुरAug 08, 2019 / 01:16 pm

Murari Soni

Waterlogging in front of Bilaspur MLA shailesh panday

ये है नगर विधायक का घर जहां रातों रात घर के बाहर बन गया तालाब

बिलासपुर. बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से जहां पूरा शहर जलमग्न(Waterlogging) हो गया। वहीं इससे नगर के नेताओं और अधिकारियों के निवास भी अछूते नहीं रहे। नगर विधायक शैलेश पांडेय के घर के सामने सड़क तालाब में तब्दील हो गई। वहीँ खुद के आवास में भरा पानी और विधायक निगम आयुक्त मेयर के साथ जल भराव एरिया का जायजा लेने निकले, कई इलाको के घरों में पानी भर गया, बर्तन अनाज पानी में तैरते नजर आए
read more- इस शहर में आदमी सोते रहे और घरों में भर गया बारिश का पानी, सुबह आंख खुली तो पानी में तैर रहे थे पलंग

दरमियानी रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तो बारिश का पानी उनके घरों में चला गया। कुछ लोगों की नींद रात को ही खुल गई और वे बारिश के पानी से बचने के उपाय करते रहे। वहीं सुबह जब लोगों ने देखा तो उनकी कॉलोनियां तालाब बन गईं थी। बिलासपुर शहर के सरकंडा के सीपत रोड, अशोक नगर, जोरापारा, बंधवापारा, इमलीभाठा, अरविंद नगर मार्ग, बंगाली पारा, चांटीडीह, चिंगराजपारा, पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, मित्र बिहार कॉलोनी सहित अधिकांश कॉलोनियों, घरों, गली मोहल्लों में पानी जमा(Waterlogging) हो गया। लोगों के घरों में घुटनों तक तो सड़कों पर कमर तक पानी आ गया। रात की बारिश के बाद स्मार्ट सिटी में पानी निकासी की चिंता अब निगम अफसरों को सताने लगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो