scriptआसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना | weather today: weather bilaspur, chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

आसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना

weather today: मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट बदल ली है।

बिलासपुरFeb 23, 2020 / 08:04 pm

Murari Soni

आसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना

आसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना

आसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना
मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट बदल ली है।
बिलासपुर. मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मौसम ने करवट बदल ली है। ग्रामीण अंचलों में जहां ओलावृष्टि और बारिश खबरें हैं, वहीं बिलासपुर में भी अचानक से आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया है। आसमान में उमढ़तें बादलों के कारण मौसम में उमस का वातावरण बन गया है।
गौरतलब है कि विगत सप्ताह से दिन के समय चिल्लाती धूप के कारण गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन राहत की बात ये थी कि शाम होते ही गर्मी का असर कम हो जाता था। वहीं रविवार को सुबह से तो तीखी धूप खिली लेकिन शाम को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और आसमान में काले बादल मढऱाने लगे। इससे अचानक उमस का माहौल बन गया। संभावना जताई जा रही है कि बिलासपुर में भी बारिश हो सकती है।

Home / Bilaspur / आसमान में छाए बादल, बढ़ गई उमस, बारिश की है संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो