scriptपुलिस के झमेलों से बचने लोगों ने नहीं की घायल की मदद, मदद के नाम पर सिर्फ फरार कार का नंबर जेब में डाल दिया | Wife dies in road accident and husband injured in Chhattisgarh | Patrika News

पुलिस के झमेलों से बचने लोगों ने नहीं की घायल की मदद, मदद के नाम पर सिर्फ फरार कार का नंबर जेब में डाल दिया

locationबिलासपुरPublished: Jun 26, 2019 02:53:35 pm

Submitted by:

Murari Soni

कार ने पत्ती-पत्नी को कुचल दिया(road accident), महिला की मौत हो गई और पति लहुलुहान सड़क पर पड़ा रहा।

Wife dies in road accident and husband injured in Chhattisgarh

पुलिस के झमेलों से बचने लोगों ने नहीं की घायल की मदद, मदद के नाम पर सिर्फ फरार कार का नंबर जेब में डाल दिया

बिलासपुर. सड़क पर तड़पते लोगों की मदद क्यों कोई करना नहीं चाहता। बुधवार को हुए एक सड़क हादसे ने सिद्ध कर दिया। दरअसल बुधवार को रिश्तेदार की शादी के बाद साइकिल से घर लौट रहे दंपती को कार चालक ने टक्कर मार दी(road accident)। दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया। लोगों ने एक्सीडेंट कर भाग रही कार को देखा उसका नंबर भी लिख लिया। लेकिन सड़क पर तड़पते घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाह फरार कार का नंबर घायल की जेब में डाल दिया और भाग गए।
घटना सकरी थानांतर्गत ग्राम चोरभ_ी में बुधवार सुबह हुई। सकरी पुलिस के अनुसार ग्राम विंध्यासर निवासी विदेशी पिता बिकाउराम यादव ( 50) पत्नी कुमारी बाई यादव ( 45) के साथ कुछ दिनों पूर्व ग्राम घुटकू में रहने वाले रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। बुधवार सुबह 6 बजे दोनों साइकिल से वापस गृहग्राम लौट रहे थे।
read more-यहाँ से ट्रेनों के गुजरने पर आये दिन होती थी पत्थरों की बौछार, थम जाती थी यात्रियों की सांसे फिर रेलवे ने उठाया ये

रास्ते में चोरभ_ी खुर्द विद्युत सब स्टेशन के पास गनियारी की ओर से आ रही कार सीजी 10 एएल 3671 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कुमारी बाई कार की चपेट में आ गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। वहीं विदेशी राम गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया।
राहगीरों ने घटना की सूचना डॉयल 112 को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने विदेशीराम को सिम्स भेजवाया। वहीं कुमारी बाई के शव को पोस्टमार्टमू के लिए मच्र्युरी भेजा। सूचना परपुलिस मर्ग कायम कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। राहगीर ने जेब में डाला कार का नंबर
पुलिस के अनुसार घायल विदेशी राम की जेब से पुलिस कर्मियों को एक कागज मिला, जिसमें दुर्घटना को अंजाम देकर भागने वाले चालक की कार का नंबर था। पुलिस अनुमान लगा रही है कि राहगीर ने कार का नंबर नोट करने के बाद घायल विदेशी राम की जेब में डाला होगया।पुलिस कार की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो