scriptइन राज्यों में 10 से कम हैं कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले | 42,836 cases of coronavirus in the country, death toll reached 1,389 | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

इन राज्यों में 10 से कम हैं कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले

देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 29,685 है, 11,761 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,389 है।

May 04, 2020 / 11:44 pm

विकास गुप्ता

इन राज्यों में 10 से कम हैं कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले

42,836 cases of coronavirus in the country, death toll reached 1,389

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 2,573 नए मामले और 83 लोगों की मौत की खबर आई है। देश में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 42,836 हो गई। देश में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 29,685 है, 11,761 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,389 है।

राज्यों में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस मामलों की संख्या सबसे अधिक है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 12,974 है, जबकि 548 लोगों की वहां इस वायरस मौत हो गई है। जबकि, ठीक होने वालों की संख्या 2,115 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब तक 4,449 मामले और दिल्ली में 5,428 मामले सामने आए हैं। जिन अन्य राज्यों में मामलों में तेजी देखी गई है, वे हैं मध्य प्रदेश 2,942 मामले, राजस्थान 2,886 मामले, तमिलनाडु 3,023 मामले और उत्तर प्रदेश में 2,742 मामले हैं।

सभी राज्यों में, मरने वाले लोगों की संख्या में भी महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जिसके बाद गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 165, राजस्थान में 71 और दिल्ली में 64 लोगों की मौत हुई है।

अन्य प्रमुख राज्यों में, आंध्र प्रदेश में 1,650 मामले और 36 लोगों की मौत, बिहार में 517 मामले और चार लोगों की मौत, हरियाणा में 442 मामले और पांच मौतें, जम्मू और कश्मीर में 701 मामले और आठ मौतें, कर्नाटक में 642 मामले और 26 मौतें और केरल में 500 मामले और 4 लोगों की मौत हुई है।

जिन राज्यों में 10 से कम मामले दर्ज हुए हैं, वे हैं त्रिपुरा, मिजोरम, पुदुचेरी, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश।

Home / Health / Body & Soul / इन राज्यों में 10 से कम हैं कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो