scriptऔषधि की तरह हैं ये पेड़, एेसे करें इस्तेमाल | acacia and neem benefits | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

औषधि की तरह हैं ये पेड़, एेसे करें इस्तेमाल

पेड़ फल-छाया तो देते हैं साथ ही इनमें कई औषधीय गुण भी हैं। जानें कौन से पेड़ किस तरह उपयोगी हैं।

Sep 07, 2019 / 06:50 pm

विकास गुप्ता

औषधि की तरह हैं ये पेड़, एेसे करें इस्तेमाल

पेड़ फल-छाया तो देते हैं साथ ही इनमें कई औषधीय गुण भी हैं। जानें कौन से पेड़ किस तरह उपयोगी हैं।

पेड़ फल-छाया तो देते हैं साथ ही इनमें कई औषधीय गुण भी हैं। जानें कौन से पेड़ किस तरह उपयोगी हैं।

बबूल: इसकी पत्तियों के रस में थोड़ी मिश्री पीसकर पीने से पेट की जलन शांत होती है। पत्तियों को चबाने से मुंह के छाले, मसूड़ों में सूजन व मुंह से खून आने की दिक्कत नहीं होती।

नीम: टायफॉइड, खसरा व चेचक के मरीजों के आसपास नीम की टहनियों को रखने से रोग के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। पत्तियों को पीसकर लगाने से चेचक व खसरे के निशान, फोड़े व फुंसियां ठीक हो जाती हैं।

ऐसे दूर करें हथेली की सूजन-

मौसम में बदलाव से अक्सर लोगों को हाथों में सूजन की समस्या होती है। घर में कुछ चीजों की मदद से राहत पा सकते हैं।

हाथों में सूजन के साथ दर्द हो रहा हो तो नींबू का रस प्रभावित भाग पर लगाकर तुरंत धो लें। ज्यादा देर लगाने से जलन हो सकती है।
सूजन के साथ दर्द, जलन भी है तो प्याज का रस लगाएं।

अदरक को पीसकर या घिसकर प्रभावित भाग पर लगाने से दर्द व सूजन कम हो जाती है।

थोड़ी कालीमिर्च सरसों के तेल में उबालकर ठंडा करेेंं। हल्के हाथों से सूजन वाली जगह लगाएं।

Home / Health / Body & Soul / औषधि की तरह हैं ये पेड़, एेसे करें इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो