scriptदुनियाभर में 6.7 करोड़ हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या | coronavirus infected patients increased by 6.7 million worldwide | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

दुनियाभर में 6.7 करोड़ हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई ।
कोविड मामलों के हिसाब से दूसरे स्थान पर भारत है ।

नई दिल्लीDec 07, 2020 / 08:00 pm

विकास गुप्ता

दुनियाभर में 6.7 करोड़ हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

दुनियाभर में 6.7 करोड़ हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

वाशिंगटन । वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 6.7 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 15.3 लाख से अधिक हो गई । यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार को अपने नवीनतम अपडेट में यह खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौत का आंकड़ा क्रमश: 67,009,962 और 1,535,107 है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां संक्रमण के 14,750,316 मामले और 282,236 मृत्यु दर्ज की गई है। कोविड मामलों के हिसाब से दूसरे स्थान पर भारत है, जहां 9,644,222 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,603,540), रूस (2,439,163), फ्रांस (2,345,648), इटली (1,728,878), ब्रिटेन (1,727,751), स्पेन (1,684,647), अर्जेंटीना (1,463,110), कोलंबिया (1,37103), जर्मनी (1,184,845), मेक्सिको (1,168,395), पोलैंड (1,063,449) और ईरान (1,040,547) हैं।

संक्रमण से हुई मौतों के मामले में वर्तमान में ब्राजील 176,941 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देशों में मेक्सिको (109,456), ब्रिटेन (61,342), इटली (60,078), फ्रांस (55,247), ईरान (50,310), स्पेन (46,252), रूस (42,675), अर्जेंटीना (39,770), कोलंबिया (37,808), पेरू (36,231), दक्षिण अफ्रीका (22,206) और पोलैंड (20,089) हैं।

Home / Health / Body & Soul / दुनियाभर में 6.7 करोड़ हुई कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो