scriptशराब पीने से अल्कालिक याददाश्त पर बुरा असर | Drinking excess alcohol affects memory, | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

शराब पीने से अल्कालिक याददाश्त पर बुरा असर

अगर आप अपने किशोरावस्था में हैं और अत्यधिक शराब पीते/पीती हैं तो आपकी अल्पकालिक याददाश्त इससे प्रभावित हो सकती है।

Jun 20, 2018 / 05:06 pm

जमील खान

Alcohol Consumption

अगर आप अपने किशोरावस्था में हैं और अत्यधिक शराब पीते/पीती हैं तो आपकी अल्पकालिक याददाश्त इससे प्रभावित हो सकती है। एक नए शोध में यह पता चला है। पत्रिका जेनूरोसी में प्रकाशित शोध के निष्कर्ष के मुताबिक, किशोरावस्था में अत्यधिक शराब पीने से दिमाग की उन कोशिकाओं की गतिविधियां बाधित होती हैं, जो अल्पकालिक याददाश्त के लिए जिम्मेदार होती है।

Home / Health / Body & Soul / शराब पीने से अल्कालिक याददाश्त पर बुरा असर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो