scriptगर्मियों में घमौरियों से छुटकारे के लिए जान लें ये टिप्स | ghamori ke gharelu nuskhe | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

गर्मियों में घमौरियों से छुटकारे के लिए जान लें ये टिप्स

मेहंदी में एंटी इन्फ्लेमेट्री गुण है जो घमौरी की जलन और चुभन से राहत दिलाती है

जयपुरMay 23, 2019 / 04:15 pm

विकास गुप्ता

ghamori-ke-gharelu-nuskhe

मेहंदी में एंटी इन्फ्लेमेट्री गुण है जो घमौरी की जलन और चुभन से राहत दिलाती है

गर्मियों में त्वचा पर घमौरियां (शरीर पर छोटी-छोटी फुंसी) होना आम समस्या है। इनसे सबसे ज्यादा बच्चे परेशान होते हैं। इनसे राहत के लिए हम सूती कपड़े पहनते हैं, बर्फ लगाते हैं, पाउडर लगाते हैं। लेकिन कई ऐसी जड़ी-बूटियां मिली हैं, जो मौसम से जुड़ी इस परेशानी से बचाती है। जाने कैसे-

मेहंदी में एंटी इन्फ्लेमेट्री गुण है जो घमौरी की जलन और चुभन से राहत दिलाती है। मेहंदी के पत्तों को पानी से साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और घमौरी वाले स्थान पर लगाएं।

घमौरियों पर चंदन या बाइकार्बोनेट पाउडर और गुलाब जल लगाने से जलन कम होने के साथ त्वचा सॉफ्ट होती है।

एंटी इन्फ्लेमेट्री और एंटीसेप्टिक गुणों के कारण दूर्वा घास खुजली मिटाती है। थोड़ी सी हल्दी के साथ दूर्वा घास घमौरी पर लगाने से आराम मिलता है।

मूंग, उड़द, चना दाल का पेस्ट घमौरी पर लगाएं और इसे सूखने के बाद धो लें। यह पेस्ट नेचुरल स्क्रब का काम करेगा।

दही लगाएं या खाएं, इससे त्वचा पर घमौरी में राहत मिलती है।
एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर नीम के पत्ते घमौरियों से होने वाले परेशानी से बचाते हैं।

Home / Health / Body & Soul / गर्मियों में घमौरियों से छुटकारे के लिए जान लें ये टिप्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो