scriptकिचन में काम करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे बीमार | Keep these things in mind while working in the kitchen | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

किचन में काम करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे बीमार

एलर्जी होने पर किचन में छोंक लगाते हुए अधिक छींकें, नाक से पानी व सांस में भारीपन की समस्या बनी रहे तो डॉक्टर को दिखाएं।

जयपुरFeb 19, 2019 / 01:55 pm

विकास गुप्ता

keep-these-things-in-mind-while-working-in-the-kitchen

एलर्जी होने पर किचन में छोंक लगाते हुए अधिक छींकें, नाक से पानी व सांस में भारीपन की समस्या बनी रहे तो डॉक्टर को दिखाएं।

रसोई में हवा की आवाजाही ठीक तरह से न होने पर एलर्जी और अस्थमा से प्रभावित महिलाओं को काफी तकलीफ होती है। उन्हें अस्थमा का अटैक भी आ सकता है।

एलर्जी होने पर किचन में छोंक लगाते हुए अधिक छींकें, नाक से पानी व सांस में भारीपन की समस्या बनी रहे तो डॉक्टर को दिखाएं।
कई बार रसोई में साफ-सफाई ठीक से नहीं हो पाती। जिससे कॉक्रोच, चूहे व अन्य कीड़े-मकोड़े वहां अपना अपशिष्ट छोड़ते रहते हैं। इस अपशिष्ट से निकलने वाले रसायन रोगी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाते हैं।

कई बार बर्तन धोने के सिंक के पास सीलन हो जाती है और यहां धीरे-धीरे फंगस पनपने लगती है जो एलर्जन के रूप में सांस नली को प्रभावित करती है। इसके अलावा किचन से आने वाली तेज गंध भी एलर्जी को बढ़ाने का काम करती है। रसोई की नियमित साफ-सफाई करें। यहां हवा की आवाजाही के लिए एग्जॉस्ट फैन का प्रयोग करें और दरवाजे, खिड़कियां खुले रखकर क्रॉस वेंटीलेशन का ध्यान रखें।

Home / Health / Body & Soul / किचन में काम करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे बीमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो