scriptरोज ये एक काम करने से नहीं होगी कोई बीमारी | know benefits of walking | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

रोज ये एक काम करने से नहीं होगी कोई बीमारी

आइए जानते हैं टहलने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में।

Dec 17, 2018 / 07:17 pm

विकास गुप्ता

know-benefits-of-walking

आइए जानते हैं टहलने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास टहलने के लिए भी समय नहीं है। लेकिन अगर आप टहलने की आदत बना लें, तो कई बीमारियों से बच सकते हैं। रोज अगर नियमित तरीके से टहला जाएं तो कोई भी बीमारी कभी नहीं हो सकती। रात को खाना खाने के बाद की स्लो मूवमेंट (धीरे-धीरे) वॉक ही टहलना चाहिए। आइए जानते हैं टहलने से होने वाले कुछ फायदों के बारे में।

इसे बना लें आदत –
टहलने से आपका मूड फ्रेश बना रहता है और तनाव कम होता है। इससे रात में नींद भी अच्छी आती है। जोड़ों को मजबूत और फिट रखने के लिए टहलना जरूरी है। इससे ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी रोग और कैंसर का खतरा भी कम होता है।

साथ हो तो क्या बात –
टहलने की गति आपको खुद निर्धारित करनी चाहिए। जिस गति से आप आराम से टहल सकते हैं, उसी गति से टहलें। टहलते हुए शरीर ढीला व सहज रखें। इसे किसी तरह का बोझ न समझें, बल्कि टहलते हुए कुदरत का आनंद लें। आप चाहें तो अपने परिवार और मित्रों के साथ सामूहिक रूप से भी टहल सकते हैं। किसी साथी के साथ बात करते हुए टहलने से आपका समय भी कट जाएगा और आप टहल भी लेंगे।

इन बातों का रखें ध्यान –

हृदय रोगियों को तेज गति से टहलने से बचना चाहिए। अगर आपको किसी खास मौसम से एलर्जी है, तो पूरे बचाव के साथ ही घर से निकलें। टहलते समय आपको मोबाइल फोन पर बात करने से भी बचना चाहिए। टहलने के दौरान आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए, जिससे कि आप पूरी तरह रिलेक्स महसूस करें।

इतना तो टहल ही लें –
योगा विशेषज्ञ के अनुसार डिनर के बाद एकदम से टहलने के लिए ना निकलें क्योंकि इस दौरान ब्लड का फ्लो डाइजेस्टिव सिस्टम(पाचनतंत्र) की तरफ हो जाता है। 10-15 मिनट बाद ही टहलने जाएं। आप 15 मिनट से लेकर आधा घंटे तक टहल सकते हैं। चाहें तो अपने बेबी को स्ट्रॉलर में लेकर भी टहलने के लिए जा सकते हैं। इससे बेबी और आप दोनों ही हैल्दी व फिट रहेंगे।

Home / Health / Body & Soul / रोज ये एक काम करने से नहीं होगी कोई बीमारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो