script600 पदयात्रियों का जत्था पहुंचा रुणिचा | The group reached 600 pedestrians Runicha | Patrika News
जयपुर

600 पदयात्रियों का जत्था पहुंचा रुणिचा

श्रावण माह की पूर्णिमा के अवसर पर देश के कोने कोने से आए श्रद्धालु

जयपुरAug 18, 2016 / 09:15 pm

shantiprakash gour

The group reached 600 pedestrians Runicha

The group reached 600 pedestrians Runicha

रामदेवरा. श्रावण माह की पूर्णिमा के अवसर पर देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूर्णिमा के अवसर पर पाली, जालौर, सिरोही, अजमेर, कोटा, जयपुर सहित अन्य जिलों से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद श्रद्धालुओं ने रामसरोवर, परचा बावड़ी, झूला पालना आदि का भ्रमण किया तथा बाजार से जमकर खरीदारी की। पूर्णिमा को सैंकड़ों श्रद्धालुओं की आवक से गांव में चहल पहल देखने को मिली। जालोर जिलांतर्गत पापरली गांव से 600 पदयात्रियों का जत्था गुरुवार को रामदेवरा पहुंचा। पदयात्रा के संयोजक अर्जुनसिंह राठौड़ व उनकी धर्मपत्नी ने तीन किलो चांदी का मुखारबिंद बाबा मुकुट बाबा की समाधि पर चढाकर पूजा-अर्चना की। पदयात्रियों ने बाबा की समाधि के दर्शन कर अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। पदयात्रियों की आवक से गांव में चहल पहल देखने को मिली। 

Home / Jaipur / 600 पदयात्रियों का जत्था पहुंचा रुणिचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो